पुलिस की निगरानी में अंकित चव्हाण की शादी
मुंबई: राजस्थान रायल्स के क्रिकेटर और आईपीएल स्पाट फिक्सिंग स्कैंडल के आरोपी अंकित चव्हाण की कल शादी होगी, जिसमें शिरकत करने वाले मेहमानों पर मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की पैनी निगाहें लगी होंगी. चव्हाण अपनी प्रेमिका और आईटी कसंलटेंट नेहा साम्बरी से शादी कर रहे हैं. इस क्रिकेटर को शादी के लिये छह जून […]
मुंबई: राजस्थान रायल्स के क्रिकेटर और आईपीएल स्पाट फिक्सिंग स्कैंडल के आरोपी अंकित चव्हाण की कल शादी होगी, जिसमें शिरकत करने वाले मेहमानों पर मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की पैनी निगाहें लगी होंगी.
चव्हाण अपनी प्रेमिका और आईटी कसंलटेंट नेहा साम्बरी से शादी कर रहे हैं. इस क्रिकेटर को शादी के लिये छह जून तक दिल्ली अदालत ने सशर्त जमानत दी है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा, ‘‘हम देखना चाहते हैं कि अंकित चव्हाण की शादी में कौन मेहमान होंगे.’’