आईपीएल में बड़ा धमाका करने वाले हैं गौतम गंभीर, आप भी जानें

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के तौर पर नजर आयेंगे. दिल्ली निवासी गौतम गंभीर का सपना दिल्ली की टीम को ट्रॉफी दिलाना है. उन्होंने कहा कि लीग का 11वां संस्करण उनके लिए अंतिम होगा और वह पूरी कोशिश करेंगे कि वह अपने घरेलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 9:31 AM

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के तौर पर नजर आयेंगे. दिल्ली निवासी गौतम गंभीर का सपना दिल्ली की टीम को ट्रॉफी दिलाना है. उन्होंने कहा कि लीग का 11वां संस्करण उनके लिए अंतिम होगा और वह पूरी कोशिश करेंगे कि वह अपने घरेलू टीम को चैंपियन बनाने में सफल रहें. आगे उन्होंने कहा कि अपनी घरेलू टीम को चैंपियन बनाने के बाद मैं इस टूर्नमेंट को अलविदा कहना चाहत हूं.

यहां चर्चा कर दें कि गंभीर आईपीएल के शुरुआती तीन सत्र में दिल्ली से जुड़े हुए थे. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलना शुरू किया. गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता को दो बार चैंपियन की ट्रॉफी दिला चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर से दिल्ली की कमान संभाली है और उनकी कोशिश होगी कि वह दिल्ली को पहला आईपीएल खिताब दिला सकें.

गंभीर ने कहा कि मेरा यह प्रयास होगा कि जहां से मैंने आईपीएल शुरू किया था वहीं से इसे खत्म करूं. मैं यह अंत खिताबी जीत के साथ करने का प्रयास करूंगा. दिल्ली की टीम में इस बार काफी अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. उन्होंने रिकी पॉन्टिंग की तारीफ की और कहा कि हमारी टीम के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के रूप में बेहद अनुभवी और आक्रामक कोच भी मौजूद हैं. निश्चित रूप से इसका फायदा हमारी टीम को होगा. टीम के सभी खिलाड़ी इस बार कुछ नया करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने के बाद दिल्ली के लिए उनकी क्या योजना है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी टीम खिताब तभी जीतती है जब टीम के सभी सदस्य अपना 100 प्रतिशत योगदान टीम को दें. टीम को चैंपियन बनाने में कप्तान का जितना योगदान होता है उतना ही खिलाड़ियों का भी होता है.

Next Article

Exit mobile version