Loading election data...

शेन वार्न ने कहा, ball tampering मामले ने क्रिकेट की दुनिया को आस्ट्रेलिया को लताड़ने का मौका दे दिया

जयपुर : महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण ने किकेट की दुनिया को आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को लताड़ने का मौका दे दिया और उन्हें लगता है कि हर देश को इससे सबक लेते हुए अपने जेहन में झांककर देखना और फैसला करना चाहिए कि वे खेल को किस तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 11:14 AM


जयपुर :
महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण ने किकेट की दुनिया को आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को लताड़ने का मौका दे दिया और उन्हें लगता है कि हर देश को इससे सबक लेते हुए अपने जेहन में झांककर देखना और फैसला करना चाहिए कि वे खेल को किस तरह से खेलना चाहते हैं.

बॉल टेंपरिंग विवाद पर बोले पोंटिंग, बात का बतंगड़ बनाया गया

वार्न को राजस्थान रायल्स ने मेंटर की भूमिका दी हैं. उन्होंने कहा कि केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान जो कुछ हुआ, उससे वह निराश और शर्मसार हैं. उन्होंने कहा, ‘ यह काफी निराशाजनक है लेकिन मुझे लगता है कि इसे अन्य को आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बिना किसी कारण के लताड़ने का मौका मिल गया है.’ वार्न ने कहा, ‘ स्मिथ ने जो कुछ किया, मैं उसका बचाव नहीं कर रहा हूं और मैं भी इससे उतना ही शर्मसार हूं जितने अन्य आस्ट्रेलियाई लोग.’

Next Article

Exit mobile version