23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट ”प्‍लान” : वर्ल्‍ड कप अगर जीते तो सौरव गांगुली की तरह टी-शर्ट खोलकर लहरायेंगे

कोलकाता : इंग्लैंड के खिलाफ नैटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में जीत के बाद सौरभ गांगुली द्वारा लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी जर्सी खोलकर लहराने की याद एक बार फिर से ताजा हो सकती है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में भारत यदि […]

कोलकाता : इंग्लैंड के खिलाफ नैटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में जीत के बाद सौरभ गांगुली द्वारा लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी जर्सी खोलकर लहराने की याद एक बार फिर से ताजा हो सकती है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में भारत यदि जीतता है तो वह अपनी जर्सी खोलकर लहरा सकते हैं. उनके साथ हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बूमरा भी यह करने में पीछे नहीं रहेंगे. बोरिया मजुमदार की किताब ‘इलेवन गॉड्स एंड ए बिलियन ड्रीम्स’ के लोकार्पण के मौके पर विराट ने यह कहा.

इसे भी पढ़ें….

IPL 2018 : गंभीर युग के बाद आरसीबी के खिलाफ नयी शुरूआत करने उतरेगा केकेआर

कार्यक्रम में मौजूद सौरभ गांगुली ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम जिस तरह से खेल रही है, विश्वकप जीतना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. सौरभ का कहना था कि जर्सी खोलकर लहराने में विराट पीछे नहीं रहने वाले हैं क्योंकि उनकी सिक्स पैक्स की बॉडी है. बैटिंग के वक्त ध्यान केंद्रित करने के विषय के संबंध में विराट ने कहा कि स्वत: ही उनका फोकस यह हो जाता है कि टीम की मौजूदा जरूरत क्या है.

टीम को किससे सर्वाधिक लाभ होगा. भले ही उन्हें चोट लगी हो, दर्द हो रहा हो, बैटिंग के दौरान टीम की जरूरत को ध्यान में रखकर बैटिंग करते वक्त यह सबकुछ वह भूल जाते हैं. दर्द चला जाता है. सौरभ का कहना था कि मौजूदा टीम और पूर्व की टीम में वह काफी बदलाव देखते हैं. माइंडसेट में काफी परिवर्तन आया है.

इसे भी पढ़ें….

IPL 11 : क्या हरभजन सिंह की कमी को पूरा कर पायेंगे आल राउंडर क्रुणाल पंड्या ?

घरेलू मैदान में भारतीय टीम हमेशा से अच्छी थी लेकिन अब विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन हो रहा है. विराट ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग की थी वैसा उन्होंने आजतक किसी भारतीय बल्लेबाज को बैटिंग करते नहीं देखा. यहां तक कि सचिन तेंदुलकर को भी नहीं. विराट ने सौरभ के कथन की पुष्टि करते हुए कहा कि वह हर कीमत पर जीतना चाहते हैं. अपने फैसले को वह टीम के हित की नजर से तौलते हैं न कि कौन उसके बारे में क्या आलोचना करता है, सोचता है या लिखता है.

सचिन तेंदुलकर के आखिरी मैच में उन्हें अपने पिता द्वारा दिये गये हाथ की रक्षा को भेंट किये जाने के संबंध में विराट का कहना था कि सचिन उनके लिए हमेशा ही प्रेरणा रहे हैं. उन्हें आगे बढ़ने में हमेशा ही मदद की. वह कठिनाई की घड़ी में मदद करने वालों को कभी नहीं भूलते. सचिन के लिए हमेशा उनके दिल में आदर रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें