20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल-11 का रंगारंग आगाज, वरुण-प्रभु के बाद जैकलीन और ऋतिक ने लोगों को झूमने पर किया मजबूर

* बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने मैदान में धमाकेदार इंट्री की. उन्‍होंने एक पलका जीनागाने पर प्रफोर्मेंस किया. उन्‍होंने अपनी फिल्‍म धूम के टाइटल सांग पर डांस किया. ऋतिक रोशन ने अपने डांस से स्‍टेडियम में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. * बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस जैसे ही मैदान पर पहुंची दर्शकों […]

* बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने मैदान में धमाकेदार इंट्री की. उन्‍होंने एक पलका जीनागाने पर प्रफोर्मेंस किया. उन्‍होंने अपनी फिल्‍म धूम के टाइटल सांग पर डांस किया. ऋतिक रोशन ने अपने डांस से स्‍टेडियम में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

* बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस जैसे ही मैदान पर पहुंची दर्शकों ने उनका शोरगुल के साथ स्‍वागत किया. जैकलीन ने कई गानों पर डांस किया.

* बॉलीवुड के मशहूर गायक मिक्‍का सिंह ने अपने गानों पर स्‍टेडियम में मौजूद लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया. मिक्‍का सिंह ने हो लाल मेरी पत रखियो बला झूले लालण.. जुम्‍मे की रात…अल्‍लाह बचाये मुझे तेरे वार से…गाना गाया.

*बाहुबली फेम अभिनेत्री तमन्‍ना भाटिया ने बाहुबली गाने से स्‍टेडियम में इंट्री की.

मुंबई : आईपीएल सीजन 11 का रंगारंग आगाज हो चुका है. आईपीएल 2018 का आगाज चेयरमैन राजीव शुक्ला की औपचारिक घोषणा के साथ हुआ. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने ओपनिंग प्रफोर्मेंस दिया. वरुण धवन ने बद्री की दुल्‍हनियां जैसे गोनों में डांस किया. वरुण के बाद मशहूर कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने डांस किया. प्रभु देवा ने मुकाबला….गाने में डांस किया.

उद्घाटन समारोह में वरुण और प्रभुदेवा ने स्‍टेज पर मुकाबला गाने में एक साथ डांस किया. वरुण ने इस गाने में प्रभुदेवा को जबरदस्‍त टक्‍कर दिया. गौरतलब हो उद्घाटन समारोह मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में हो रहा है. इसी मैदान पर चेन्‍नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. उद्घाटन समारोह शाम छह बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ.

समारोह के बीच में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा विजेता ट्रॉफी के साथ मंच पर पहुंचे. रोहित ने इस मौके पर कहा, ‘हमारी टीम ने तीनों खिताब वानखेड़े पर मौजूद इस बेहतरीन जनसमूह के लिए जीते हैं. हम एक बार फिर सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने के साथ-साथ खिताब जीतने की कोशिश करेंगे. रोहित शर्मा ने कहा, आईपीएल-11 आसान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें