10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफरीदी के बाद अब ”रावलपिंडी एक्सप्रेस” ने कश्‍मीर को लेकर किया ट्वीट, कह दी ऐसी बात…

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शाहिद अफरीदी के कश्‍मीर को लेकर किये गये विवादित ट्वीट का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा है कि पाक टीम के एक और पूर्व क्रिकेटर ने कश्‍मीर का मुद्दा उछाल दिया है. जी, हां पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने इस बार […]

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शाहिद अफरीदी के कश्‍मीर को लेकर किये गये विवादित ट्वीट का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा है कि पाक टीम के एक और पूर्व क्रिकेटर ने कश्‍मीर का मुद्दा उछाल दिया है.

जी, हां पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने इस बार कश्‍मीर का मुद्दा उठाया है. इसको लेकर उन्‍होंने ट्वीट भी किया है. शोएब अख्‍तर ने अपने ट्वीट में लिखा, कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों की सरकारों को एक साथ बैठकर बातचीत करने की जरूरत है. यह बातचीत उस समय तक होती रहनी चाहिए जब तक कि ये खूनी खेल रुक न जाए.

इसे भी पढ़ें…

अफरीदी के कश्‍मीर वाले बयान पर फूटा क्रिकेटरों का गुस्‍सा, ‘गब्‍बर’ ने कहा – ‘ज्‍यादा दिमाग मत लगाओ’

उन्होंने सवाल उठाते हुए लिखा कि क्या हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे ऐसे ही माहौल में बड़े हों या रहें? उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 70 साल हो चुके हैं और इस दौरान दोनों देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

https://twitter.com/shoaib100mph/status/982574656354963456?ref_src=twsrc%5Etfw

* अफरीदी के ट्वीट पर हुआ था भारी हंगामा

अफरीदी के ट्वीट को लेकर भारी हंगामा हो चुका है. अफरीदी ने कश्‍मीर में 12 आतंकवादियों की मौत पर ही सवाल उठा दिया और लिखा था, भारत के कब्जे वाले कश्मीर में स्थिति नाजुक होती जा रही है.

इसे भी पढ़ें…

शाहिद अफरीदी ने किया भारत का अपमान, कह दी ऐसी बात कि…

वहां पर आज़ादी की आवाज़ को दबाया जा रहा है और बेगुनाहों को मारा जा रहा है. लेकिन यह देख कर हैरानी हो रही है कि अभी तक सयुंक्त राष्ट्र कहां पर है. संयुक्त राष्ट्र इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है’.

अफरीदी के इस ट्वीट पर भारी हंगामा हुआ और सोशल मीडिया पर उन्‍हें जमकर भारतीयों ने लताड़ा. भारतीय क्रिकेटरों ने भी उन्हें लताड़ा. कप्‍तान विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, शिखर धवन ने अफरीदी को फटकार लगाया.

इसे भी पढ़ें…

शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, तो सोशल मीडिया पर भारतीयों ने बता दी औकात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें