VIDEO : महेंद्र सिंह धौनी ने दीपिका पादुकोण संग जमकर लगाये ठुमके, क्या आपने देखा
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और क्रिकेट के धुरंधर महेंद्र सिंह धौनी को टेलीकॉम कंपनी जियो एक ही वीडियो में साथ लेकर आयी है. वीडियो असल में जियो का प्रमोश्नल वीडियो है जिसे दीपिका और धौनी के तमाम फैन शेयर कर रहे हैं. IPL 2018 : तभी तो हैं कैप्टन कूल! ड्रेसिंग रूम से […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और क्रिकेट के धुरंधर महेंद्र सिंह धौनी को टेलीकॉम कंपनी जियो एक ही वीडियो में साथ लेकर आयी है. वीडियो असल में जियो का प्रमोश्नल वीडियो है जिसे दीपिका और धौनी के तमाम फैन शेयर कर रहे हैं.
IPL 2018 : तभी तो हैं कैप्टन कूल! ड्रेसिंग रूम से धौनी के एक इशारे ने पलट दिया पूरा मैच
वीडियो में गोल्डन वन पीस पहन कर डांस करती दीपिका और उनके स्टेप्स को फॉलो करते क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. यूं तो वीडियो में और भी कई खिलाड़ी दिख रहे हैं लेकिन मुख्य फोकस धौनी और दीपिका पर ही लोगों का है. वीडियो को आईपीएल की शुरुआत पर लॉन्च कर दिया गया. आप भी देखें वीडियो…