13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्‍नई के ब्रावो और मुंबई के पोलार्ड ने एक ही जर्सी 400 नंबर के साथ मैदान में उतरे, जानें क्‍या है राज

मुंबई : वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग के सत्र के पहले मैच में व्यक्तिगत उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए जर्सी पर एक समान 400 नंबर के साथ उतरे. ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते है तो वही पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम के अहम सदस्य है. मैच में […]

मुंबई : वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग के सत्र के पहले मैच में व्यक्तिगत उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए जर्सी पर एक समान 400 नंबर के साथ उतरे.

ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते है तो वही पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम के अहम सदस्य है. मैच में 30 गेंद में 68 बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित करने वाले ब्रावो ने कहा , पोलार्ड 400 टी 20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी है और मैं 400 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज हूं.

इसलिए हमने सोचा कि अगर दोनों को पहले मैच में खेलने का मौका मिलता है तो हम कुछ अलग करेंगे. उन्होंने कहा , हम दोनों के लिए निजी तौर पर यह बड़ी उपलब्धि हैं. पोलार्ड ने मुंबई इंडियन्स और मैंने सीएसके से इसके लिए बात की जिस पर वे राजी हो गये.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO: मुंबई को हराकर जमकर नाचे ड्वेन ब्रावो, कहा- मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक

अगले मैच से हम दोनों अपने नियमित जर्सी नंबर क्रमश : 47 और 55 के साथ दिखेंगे. ब्रावो के सात छक्के और तीन चौके की आतिशि पारी ने मैच का पासा पलट दिया. इस दौरान मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवर में 50 रन लुटाये. उन्होंने कहा कि वह चोट से वापसी कर रहे है और ऐसे में यह जरूरी था कि वह अपनी शरीर का ख्याल रखे.

उन्होंने कहा , हां , मेरे दिमाग में यह था कि अब मैं 24 साल का नहीं हूं , जैसा पहले हुआ करता था इसलिए मुझे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है इसलिए मैंने धीमी शुरुआत की. खेल में बने रहने के लिए लय को बरकरार रखने की जरूरत थी.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018 : ब्रावो के तूफान में उड़ा मुंबई इंडियन , चेन्‍नई की ‘सुपर’ जीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें