IPL 2018 : ”शेर के बच्‍चे अगले गेम की रणनीति बनाते हुए”, तसवीरों में देखें धौनी,रैना और भज्‍जी की बेटियों को

नयी दिल्‍ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सत्र की धमाकेदार ओपनिंग हो चुकी है. ओपनिंग मुकाबले में शनिवार को चेन्‍नई की टीम ने ब्राओ की तूफानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से हरा कर विजयी आगाज किया. शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गये मुकाबले में रोमांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2018 5:03 PM

नयी दिल्‍ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सत्र की धमाकेदार ओपनिंग हो चुकी है. ओपनिंग मुकाबले में शनिवार को चेन्‍नई की टीम ने ब्राओ की तूफानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से हरा कर विजयी आगाज किया.

शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गये मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. ड्वेन ब्रावो के 30 गेंद में 68 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 11 के बेहद रोमांचक पहले मैच में मुंबई इंडियंस को एक गेंद बाकी रहते एक विकेट से हराया.

हरफनमौला कृणाल पंड्या के 22 गेंद में 41 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने चार विकेट पर 165 रन बनाये थे. जवाब में चेन्नई ने 15वें ओवर में सात विकेट 105 रन पर गंवा दिये थे लेकिन ब्रावो ने 30 गेंद में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया.दो साल के निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्‍नई की टीम ने जीत के साथ नये सत्र का आगाज किया है.

जब वानखेड़े में चेन्‍नई की टीम ने मैच जीत लिया तो पूरा स्‍टेडियम खुशी से झूम उठा. स्‍टेडियम में बड़ी संख्या में चेन्‍नई के फैन्‍स मौजूद थे. लेकिन उन सब में कुछ ऐसे फैन्‍स भी मैदान पर मौजूद थे जिसने हर कोई का ध्‍यान अपनी ओर खींचा. जी, हां. शिनवार को खेले गये मुकाबले को देखने के लिए तीन क्‍यूट फैन्‍स भी आये. जिसमें एक कैप्‍टन कूल की बेटी जीवा, दूसरी हरभजन सिंह की बेटी हिनाया और सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया शामिल थी.

इस तसवीर को भज्‍जी की पत्नी गीता बसरा ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर पोस्‍ट किया. हालांकि गीता ने जो तसवीर पोस्‍ट की है उसमें हिनाया और ग्रेसिया नजर आ रही हैं. बसरा ने तसवीरों के साथ लिखा, शेर के बच्‍चे अगले गेम की रणनीति बनाते हुए. इससे पहले महेंद्र सिंह धौनी की बेटी जीवा के नाम से इंस्‍टाग्राम पेज पर उसकी प्‍यारी सी तसवीर शेयर की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version