‘टर्बोनेटर’ हरभजन सिंह ने किया ‘ VMate ज्वाइन, किया यह ट्वीट…
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिेकेट क्रिकेट टीम के ‘टर्बोनेटर’ हरभजन सिंह ने VMate ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने आज एक वीडियो इसपर अपलोड किया, जिसमें वे भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. हरभजन ने ट्वीट किया है- चलिए मेरे साथ थोड़ा भांगड़ा कर लें. उन्होंने इसे पंजाब का गौरव बताया है. VMate के जरिये आप […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिेकेट क्रिकेट टीम के ‘टर्बोनेटर’ हरभजन सिंह ने VMate ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने आज एक वीडियो इसपर अपलोड किया, जिसमें वे भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. हरभजन ने ट्वीट किया है- चलिए मेरे साथ थोड़ा भांगड़ा कर लें. उन्होंने इसे पंजाब का गौरव बताया है.
Shuru hojao! Let’s do some Bhangra! Show some Bhangra moves with me for #PrideOfPunjab. Join me on VMate https://t.co/YnTVFC2g2Z VMate: #BhangraWithBhaji #PrideOfPunjab #DuetWithHarbhajanSingh pic.twitter.com/SUFOXNchco
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 9, 2018
VMate के जरिये आप अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इस एप में वीडियो अपलोड करने की सुविधा है. हरभजन सिंह अभी आईपीएल में व्यस्त हैं और इस बार वे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं.