13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार के बाद बोले आरसीबी के मनदीप सिंह नारायण की पारी मैच का टर्निंग प्वाइंट थी

कोलकाता : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बल्लेबाज मनदीप सिंह ने कहा कि सुनील नारायण के आक्रामक अर्धशतक ने उनकी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में जीत से वंचित कर दिया. नारायण ने 19 गेंद में 50 रन बनाकर केकेआर को जीत दिलायी. मनदीप ने कहा ,‘ निश्चित तौर पर […]


कोलकाता :
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बल्लेबाज मनदीप सिंह ने कहा कि सुनील नारायण के आक्रामक अर्धशतक ने उनकी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में जीत से वंचित कर दिया. नारायण ने 19 गेंद में 50 रन बनाकर केकेआर को जीत दिलायी. मनदीप ने कहा ,‘ निश्चित तौर पर टर्निंग प्वाइंट नारायण की पारी थी. पहले छह ओवर में इस तरह की शुरूआत मिलने के बाद मैच 50 प्रतिशत कब्जे में आ जाता है .

इसके बाद बाकी बल्लेबाजों के लिए करने को कुछ नहीं बचता.’ 18 गेंद में 37 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा ,‘ हम 10 – 15 रन पीछे रह गये . हमारा लक्ष्य 175 – 180 रन था . हम यदि उतने रन बना लेते तो बेहतर दबाव बना सकते थे.’ उन्होंने स्वीकार किया कि गेंदबाजी में टीम कमजोर पड़ गयी. उन्होंने कहा ,‘ हमारे पास गेंदबाजी के पांच विकल्प थे . शायद टीम प्रबंधन पवन नेगी के नाम पर विचार करेगी . लेकिन मैं फिर कहूंगा कि मैच का फैसला पहले छह ओवर में ही हो गया था वरना हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन उतना बुरा नहीं था.’

एबी डिविलियर्स और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को लगातार दो गेंदों पर आउट करने वाले अनियमित स्पिनर नीतिश राणा ने कहा ,‘ मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं था. मुझे अच्छी पकड़ मिल रही थी. बस सटीक गेंदबाजी की जरूरत थी. मैंने खुद पर भरोसा रखकर दो बड़े विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें