IPL 2018 : मुंबई इंडियंस को बड़ी राहत, चोटिल हार्दिक पंड्या अगले मैच तक हो जाएंगे फिट

मुंबई : मुंबई इंडियन्स के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले मैच के दौरान हार्दिक पंड्या के पांव में चोट लग गयी थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद जतायी की यह ऑलराउंडर गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट हो जाएगा. चेन्नई के खिलाफ मैच में दूसरा रन लेने के प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2018 8:29 PM

मुंबई : मुंबई इंडियन्स के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले मैच के दौरान हार्दिक पंड्या के पांव में चोट लग गयी थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद जतायी की यह ऑलराउंडर गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट हो जाएगा.

चेन्नई के खिलाफ मैच में दूसरा रन लेने के प्रयास में पंड्या का टखना मुड़ गया था. रोहित ने पत्रकारों से कहा, वह अच्छी स्थिति में दिख रहा है. उसका टखना मुड़ गया था और उसने चार ओवर किये.

अभी हमारे पास अगले मैच के लिये तीन दिन का समय है. मुझे लगता है कि वह तब तक फिट हो जाएगा. चेन्नई ने इस मैच में मुंबई को एक गेंद शेष रहते हुए एक विकेट से हराया.

Next Article

Exit mobile version