कोलकाता : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी और उनके परिवारवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करायी हैं.
हसीन जहां ने पश्चिम बंगाल के अलीपुर कोर्ट में शमी और उनके घरवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. गौरतलब हो कि हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी और उनके बड़े भाई के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगायी है. हसीन ने शमी पर कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध और मारपीट का आरोप लगायी थी. जबकि शमी के बड़े भाई पर रेप का आरोप लगायी है.
इसे भी पढ़ें….
एक ‘हसीन’ दास्तां : मोहम्मद शमी हैं हसीन जहां के दूसरे पति, पहले शौहर से हैं दो बेटियां, चलाता है किराना दुकान
यहां तक की हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगायी थी. जिसके चलते बीसीसीआई ने शमी के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया था और उनका सलाना कॉट्रेक्ट भी रोक दिया था. हालांकि जांच में मैच फिक्सिंग जैसा कुछ मामला नहीं पाये जाने पर बीसीसीआई ने शमी को क्लीन चीट दे दिया.
Kolkata: #MohammadShami's wife Hasin Jahan has filed a domestic violence case in Alipore Court against Shami and others. (file pics) pic.twitter.com/Bz3aIqqbqL
— ANI (@ANI) April 10, 2018
* विवादों से उबरकर शमी ने आईपीएल में की वापसी
पत्नी के साथ विवादों में फंसे शमी का क्रिकेट कैरियर दांव पर लग गया था. ऐसा माना जा रहा था कि शमी अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे, लेकिन शमी को बीसीसीआई से मिली क्लीन चीट के बाद उन्होंने आईपीएल में वापसी की. शमी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की ओर से मैच खेल रहे हैं. शमी टीम के अहम हिस्सा रहे हैं.
* शमी का कार एक्सीडेंट और हसीन से विवादों के बाद पहली मुलाकात
पत्नी से विवादों के बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मन बहलाने के लिए देहरादुन गये थे. दिल्ली लौटने के क्रम में उनका कार एक्सीडेंट हो गया. जिसमें उनको गंभीर रूप से चोट आयी. शमी के एक्सीडेंट की खबर जानकर हसीन जहां भी परेशान हो गयीं और शमी से मिलने दिल्ली गयीं. हालांकि हसीन के अनुसार शमी ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया. मुलाकात के बाद हसीन जहां ने मीडिया से बात करते हुए बतायी थी कि शमी ने उनकी बेटी के साथ घंटों समय बिताया, लेकिन उनसे कोई बात नहीं की. बाद में शमी ने उन्हें कोर्ट में देखने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें….