बोले रवि शास्‍त्री, विराट कोहली में मैं अपनी झलक देखता हूं

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के आक्रामक रवैये में वह खुद का अक्स देखते हैं क्योंकि जब वह क्रिकेट खेलते तो उनकी भी मानसिकता ऐसी ही होती थी. ‘लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2018′ में ‘महाराष्ट्राचा अभिमान’ सम्मान से नवाजे गये शास्त्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 10:08 PM

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के आक्रामक रवैये में वह खुद का अक्स देखते हैं क्योंकि जब वह क्रिकेट खेलते तो उनकी भी मानसिकता ऐसी ही होती थी. ‘लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2018′ में ‘महाराष्ट्राचा अभिमान’ सम्मान से नवाजे गये शास्त्री ने कहा, ‘मैं ऐसे देखता हूं (कोहली में मैं खुद को देखता हूं). हमारी मानसिकता एक जैसी है.

उन्‍होंने कहा कि हम आक्रामक हैं और मुकाबला करना चाहते हैं और जब किसी टीम में कोहली जैसी मानसिकता और काम करने का जज्बे वाला खिलाड़ी हो तो इसका असर दूसरे खिलाड़ियों पर भी पड़ता है, इसलिए भारतीय टीम इस समय शानदार लय में है.’

शास्त्री ने इस मौके पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘एमएस (धौनी) महान खिलाड़ी हैं और परिस्थितियों से जरा भी विचलित नहीं होते. चाहे वह शून्य पर आउट हो या शतक बनाये, चाहे वह छक्का मार कर विश्व कप जितायें, वह हमेशा एक से रहते हैं. धौनी और कोहली एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. आप मीडिया में जो पढ़ते हैं वह सही नहीं है, उनका रिश्ता शानदार है. कोहली धौनी से राय लेते हैं जिसका टीम पर काफी सकारात्मक असर पड़ता है.’

Next Article

Exit mobile version