बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नये एग्रीमेंट में स्मिथ और वार्नर का नाम नहीं

सिडनी : गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया के नये केंद्रीय अनुबंध में निलंबित पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के नाम नहीं हैं . क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पिछले 12 महीने के प्रदर्शन के आधार पर 2018 – 19 सत्र के लिए 20 खिलाड़ियों को अनुबंध दिये हैं . इनमें पांच नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 10:34 AM


सिडनी :
गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया के नये केंद्रीय अनुबंध में निलंबित पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के नाम नहीं हैं . क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पिछले 12 महीने के प्रदर्शन के आधार पर 2018 – 19 सत्र के लिए 20 खिलाड़ियों को अनुबंध दिये हैं . इनमें पांच नये खिलाड़ी शामिल है . तेज गेंदबाज जे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाये के अलावा हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस और विकेटकीपर एलेक्स कारे अनुबंध पाने में सफल रहे हैं .

नये टेस्ट कप्तान टिम पेन और बल्लेबाज शान मार्श की भी वापसी हुई है जबकि तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड, स्पिनर एडम जाम्पा , हरफनमौला हिल्टन कार्टराइट और विकेटकीपर मैथ्यू वेड के नाम नदारद हैं . स्मिथ और वार्नर एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से निलंबित हैं जबकि कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध है.

IPL 2018 : …और शाहरुख खान भी हो गये धौनी की बेटी जीवा के फैन, देखें तस्वीर

अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची : एस्टोन एगर, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, आरोन फिंच, पीटर हैंडस्कांब, जोश हेजलवुडख् ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, शान मार्श, मिशेल मार्श, टिम पेन, मैट रेनशा, जे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, बिली स्टानलेक, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाये .

Next Article

Exit mobile version