20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्‍मद शमी की मुश्किलें बढ़ी, ”हसीन” आरोपों के सिलसिले में कोलकाता पुलिस करेगी पूछताछ

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिकेटर मोहम्मद शमी को बुधवार को लालबाजार आने के लिए कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह 10.30 बजे के करीब मध्य कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में ठहरे मोहम्मद शमी के मैनेजर को लालबाजार की टीम ने एक नोटिस […]

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिकेटर मोहम्मद शमी को बुधवार को लालबाजार आने के लिए कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह 10.30 बजे के करीब मध्य कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में ठहरे मोहम्मद शमी के मैनेजर को लालबाजार की टीम ने एक नोटिस दी. इसमें शमी को बुधवार दोपहर दो बजे लालबाजार के वुमेन ग्रिवांस सेल में आने का निर्देश दिया गया है. वहां पत्नी हसीन जहां द्वारा उनपर लगाये गये मानसिक अत्याचार व मारपीट को लेकर उनसे पूछताछ होगी.

शमी के एक्सीडेंट की खबर पाकर विचलित हुई हसीन जहां

इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि इसके पहले मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब को दूसरी बार नोटिस भेजकर बुधवार को लालबाजार में आने का निर्देश दिया गया था. वहीं मंगलवार सुबह मोहम्मद शमी को भी नोटिस भेजकर बुधवार को उन्हें लालबाजार में आने को कहा गया है. बुधवार को दोनों भाइयों से पूछताछ की जायेगी.
कोलकाता के जादवपुर थाने में हसीन जहां ने जो भी आरोप पति मोहम्मद शमी पर लगाये हैं, इस बारे में शमी से लालबाजार के वुमेन ग्रिवांस सेल की टीम पूछताछ कर उनका बयान दर्ज करेगी. इसके साथ उसके भाई का बयान भी बुधवार को लालबाजार में दर्ज होगा. ज्ञात हो कि हसीन जहां द्वारा शमी पर लगाये गये आरोप के बाद पहली बार कोलकाता व दिल्ली के बीच हुए आइपीएल के मैच के लिए दिल्ली की टीम के साथ मोहम्मद शमी रविवार को कोलकाता आये थे.
फिलहाल वह कोलकाता में ही मौजूद हैं. इसी कारण कोलकाता पुलिस इस दौरान उनसे पूछताछ कर जांच की गति को आगे बढ़ाना चाहती है. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा व मारपीट के अलावा मोहम्मद हसीब पर उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. कोलकाता पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें