26 के हुए केएल राहुल, वीरु ने बताया ”कड़क लड़का”, फास्टेस्ट फिफ्टी जड़कर IPL में रचा इतिहास
नयी दिल्ली : धमाकेदार बल्लेबाजी से आईपीएल 11 में अपनी धाक जमाने वाले टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज केएल राहुल आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. मंगलुरु कर्नाटक के रहने वाले राहुल का जन्मदिन 18 अप्रैल 1992 को हुआ था. टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल […]
नयी दिल्ली : धमाकेदार बल्लेबाजी से आईपीएल 11 में अपनी धाक जमाने वाले टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज केएल राहुल आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. मंगलुरु कर्नाटक के रहने वाले राहुल का जन्मदिन 18 अप्रैल 1992 को हुआ था.
टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है. हालांकि उन्हें केएल राहुल और लोकेश राहुल के रूप में अधिक जाना जाता है.
राहुल को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है. टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जन्मदिन पर बधाई देते हुए अनोखा ट्वीट किया और लिखा, हैप्पी बर्थडे कड़क लड़का राहुल.
* राहुल ने आईपीएल में जड़ा फास्टेस्ट फिफ्टी
इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सत्र के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जमाकर तहलका मचा दिया है.
Happy Birthday Kadak Ladke Rahul. May you keep smashing them @klrahul11 pic.twitter.com/mlyMRljWUo
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 18, 2018
उन्होंने दिल्ली के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से अर्धशतक जमाया. उन्होंने यूसुफ पठान और वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज सुनील नारायण के 15 गेंद पर अर्धशतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
इससे पहले केकेआर की ओर से खेलते हुए यूसुफ पठान के 2014 में 15 गेंद पर अर्धशतक जमाया था. वहीं एस नारायण ने बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए 2017 में 15 गेंद पर ही अर्धशतक बनाया था. सुरेश रैना ने भी आईपीएल में 16 गेंद पर अर्धशतक जमाया है.
* डेब्यू वनडे मैच में राहुल ने जड़ा था शतक
11 जून 2016 में केएल राहुल ने जिंबाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक जमाया था. राहुल ने ओपनिंग करते हुए नाबाद शतक जमाया था. अपनी पारी के दौरान राहुल ने 115 गेंद का सामना किया, जिसमें उन्होंने 7 चौका और एक छक्का जमाया था.
* डेब्यू टेस्ट मैच में राहुल की बेहद खराब प्रदर्शन
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. हालांकि राहुल ने इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और दोनों पारियों में असफल रहे. पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में मात्र 1 रन बनाया.
* अंतरराष्ट्रीय टी-20 में शून्य पर आउट हुए राहुल
आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 18 जून 2016 को जिंबाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया. हालांकि राहुल अपने डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खोल पाये.
* राहुल का क्रिकेट सफर
26 साल के राहुल का क्रिकेट कैरियर बहुत लंबा तो नहीं है, लेकिन बहुत कम समय में उन्होंने टीम इंडिया में अपने लिए स्थान सुरक्षित कर दिया है. राहुल ने अब तक 23 टेस्ट मैच में 4 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से 1458 रन बनाये हैं. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 199 रन है.
राहुल ने 10 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 248 रन जमाया है. वहीं राहुल ने 15 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में भी हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जमाया है. टी-20 में राहुल के नाम 500 रन है. इसके अलावा राहुल ने 42 आईपीएल मैच भी खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक की मदद से 860 रन बनाये हैं.
Birthday King @klrahul11 🎂 👍🏿 pic.twitter.com/ZNXRgENv56
— Chris Gayle (@henrygayle) April 18, 2018