आइपीएल: राजस्थान की निगाहें प्रतिष्ठा बनाये रखने करने पर
अहमदाबाद : दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम कल यहां होने वाले आइपीएल मैच में कुछ प्रतिष्ठा बनाये रखने का लक्ष्य बनाये होगी तो प्रतिद्वंद्वी राजस्थान रायल्स अंक तालिका में शीर्ष चार में अपना स्थान मजबूत करना चाहेगी. भारत लौटने के बाद टूर्नामेंट के सभी पांचों मैच गंवा चुकी दिल्ली टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर […]
अहमदाबाद : दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम कल यहां होने वाले आइपीएल मैच में कुछ प्रतिष्ठा बनाये रखने का लक्ष्य बनाये होगी तो प्रतिद्वंद्वी राजस्थान रायल्स अंक तालिका में शीर्ष चार में अपना स्थान मजबूत करना चाहेगी.
भारत लौटने के बाद टूर्नामेंट के सभी पांचों मैच गंवा चुकी दिल्ली टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर ही लटकी हुई है और अब सिर्फ वह प्ले ऑफ की दौड में शामिल अन्य टीमों का जायका बिगाड सकती है और उनके लिये मुश्किल खडी कर सकती है.
राजस्थान की टीम 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है, लेकिन वे अपने शीर्ष चार स्थान को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि नाकआउट के लिये क्वालीफाई करने के लिये दिलचस्प मुकाबला जारी है. सनराइजर्स हैदराबाद, रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और कोलकाता नाइटराइडर्स हालांकि चुनौती देने से काफी दूर हैं जिनके आठ आठ अंक हैं लेकिन राजस्थान की टीम कल यहां जूझ रही दिल्ली को पराजित कर अपना स्थान मजबूत करना चाहेगी.
राजस्थान ऐसी टीम है जिसमें लगातार अलग अलग मैच विजेता निकल रहे हैं. कम चर्चित खिलाडियों ने मजबूत योगदान दिया है और इस प्रवृति के जारी रहने की उम्मीद है. यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर कप्तान शेन वाटसन अपने साथ सलामी बल्लेबाज का स्थान जारी रखते हैं या नहीं क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में यह प्रयोग सफल रहा था.
अंकित शर्मा ने भी कल चेन्नई के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया लेकिन राजस्थान निश्चित रुप से संजू सैमसन को मध्यक्रम में वापसी के बारे में सोचेगा जो शीर्ष में दो विकेट निकलने के बाद चरमरा गया था. रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के बाद स्टीव स्मिथ और जेम्स फाकनर की आस्ट्रेलियाई जोड़ी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. हालांकि स्मिथ मैच अपने दम पर जीतने की क्षमता रखते हैं और अब समय आ गया है जब उनके लगातार योगदान की जरुरत है.
वहीं दिल्ली के लिये कुछ भी चीज कारगर नहीं हो रही है और कल उन्हें युवराज सिंह की धुआंधार पारी और एबी डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी के कारण मैच गंवाना पड़ा. उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि क्षेत्ररक्षण के साथ उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों एक साथ क्लिक करें.
दिल्ली के पास केविन पीटरसन जैसा कप्तान है जो हमेशा मुश्किल समय में खिलाडियों को प्रेरित करता रहता है. क्विंटन डि काक अपनी क्षमता के अनुरुप नहीं खेल पाये और पीटरसन की चोट ने उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेलने दिया. जेपी डुमिनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा चट्टान की तरह खडे रहते हैं.