पत्नी से बहस जीतने पर वीरेंद्र सहवाग ने किया कुछ ऐसा ट्वीट…
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग मैदान पर तो अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने ही जाते थे, लेकिन सोशल मीडिया अपने ट्वीट के जरिये वे ऐसी बैटिंग करते हैं कि हर बॉल सिक्सर हो जाता है और वे ट्वीटर किंग बन चुके हैं. लीजिए अब उनका आज का ट्वीट पढ़ें,- एक आदमी […]
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग मैदान पर तो अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने ही जाते थे, लेकिन सोशल मीडिया अपने ट्वीट के जरिये वे ऐसी बैटिंग करते हैं कि हर बॉल सिक्सर हो जाता है और वे ट्वीटर किंग बन चुके हैं. लीजिए अब उनका आज का ट्वीट पढ़ें,- एक आदमी ने टूटे तारे को देखकर बीवी से बहस जीतने की शक्ति मांगी, तारा वापस जुड़ गया.
Heard this-
Ek aadmi ne tootte taare ko dekhkar Biwi se bahas jeetne ki shakti maangi .
Taara vapas jud gaya ! pic.twitter.com/GueX3ltGiy— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 21, 2018
अपने इस मजाकिया ट्वीट के साथ वीरेंद्र सहवाग ने अपनी और पत्नी आरती की तस्वीर भी पोस्ट की है. जिसमें दोनों की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है. सहवाग अकसर अपनी पत्नी के नाम मजाकिया ट्वीट करते हैं और लोगों को खूब हंसाते हैं.वीरेंद्र सहवाग और आरती बचपन के दोस्त थे और इन्होंने 2004 में अपनी दोस्ती को नाम दिया और शादी कर ली. इनके दो बेटे हैं.