पत्नी से बहस जीतने पर वीरेंद्र सहवाग ने किया कुछ ऐसा ट्‌वीट…

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग मैदान पर तो अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने ही जाते थे, लेकिन सोशल मीडिया अपने ट्‌वीट के जरिये वे ऐसी बैटिंग करते हैं कि हर बॉल सिक्सर हो जाता है और वे ट्‌वीटर किंग बन चुके हैं. लीजिए अब उनका आज का ट्‌वीट पढ़ें,- एक आदमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 1:46 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग मैदान पर तो अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने ही जाते थे, लेकिन सोशल मीडिया अपने ट्‌वीट के जरिये वे ऐसी बैटिंग करते हैं कि हर बॉल सिक्सर हो जाता है और वे ट्‌वीटर किंग बन चुके हैं. लीजिए अब उनका आज का ट्‌वीट पढ़ें,- एक आदमी ने टूटे तारे को देखकर बीवी से बहस जीतने की शक्ति मांगी, तारा वापस जुड़ गया.

अपने इस मजाकिया ट्‌वीट के साथ वीरेंद्र सहवाग ने अपनी और पत्नी आरती की तस्वीर भी पोस्ट की है. जिसमें दोनों की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है. सहवाग अकसर अपनी पत्नी के नाम मजाकिया ट्‌वीट करते हैं और लोगों को खूब हंसाते हैं.वीरेंद्र सहवाग और आरती बचपन के दोस्त थे और इन्होंने 2004 में अपनी दोस्ती को नाम दिया और शादी कर ली. इनके दो बेटे हैं.

Next Article

Exit mobile version