बेंगलुरु : रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज मनदीप सिंह को युवा ऋषभ पंत के छक्के जड़ने के कौशल में अनुभवी युवराज सिंह की झलक नजर आती है. आरसीबी के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स की छह विकेट की हार के दौरान पंत ने 48 गेंद में 85 रन की पारी खेली.
आरसीबी ने हालांकि एबी डिविलियर्स की 39 गेंद में नाबाद 90 रन की पारी की बदौलत आसान जीत दर्ज की. मनदीप ने कहा, ऋषभ शानदार है. जब हम बड़े हो रहे थे तो हम युवराज सिंह के बारे में बात करते थे.
युवी पा आसानी से किसी से भी अधिक बड़े छक्के जड़ते थे. मुझे लगता है कि मौजूदा पीढ़ी में पंत उनमें से एक नाम है, जो उनकी (युवराज) तरह छक्के जड़ सकता है. टीम के साथी डिविलियर्स के बारे में पूछने पर मनदीप ने कहा, एबी के बारे में मैं क्या कह सकता हूं. एबी तो एबी है. वह कुछ ऐसा कर सकता है जो कोई नहीं कर सकता. मैं भाग्यशाली हूं कि उसके साथ खेल रहा हूं और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक देखी. मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं.
मनदीप ने हालांकि दोहराया कि आरसीबी सिर्फ कप्तान विराट कोहली या डिविलियर्स पर निर्भर नहीं हैं. उन्होंने कहा, जब आपके पास दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होते हैं तो यह स्वाभाविक है कि अन्य खिलाड़ियों को हल्के में लिया जाता है. हम उन पर अधिक निर्भर नहीं हैं लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने के कारण आकर्षण वही होते हैं जो स्वाभाविक है.