नयी दिल्ली : टीम इंडिया के महान क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है. ‘मास्टर ब्लास्टर’ को उनके 45वें जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लग गया. सोशल मीडिया में भी क्रिकेट के भगवान को बधाई मिल रहे हैं.
भारत ही नहीं पूरे विश्वि क्रिकेट में अपनी धाक जमाने वाले महान क्रिकेटर सचिन को उनके जन्मदिन पर उनके साथ खेलने वाले तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शानदार अंदाज में ट्वीट कर बधाई दी.वीरु ने लिखा, ‘वो सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, दुनिया है मेरी.’ वीरु ने आगे लिखा, ‘उस शख्स को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां, जिसने भारत में वक्त को रोक देने की क्षमता है.
क्रिकेट बैट को इतना बड़ा हथियार बनाने के लिए हम आपके आभारी हैं, जिसे बाद में हमने भी इस्तेमाल किया.’लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सर्वकालिक महान क्रिकेटर के साथ जन्मदिन के मौके पर बहुत गंदा मजाक किया है. कुछ दिनों पहले बॉल टेंपरिंग मामले के कारण विश्व क्रिकेट में नाक कटाने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने सचिन तेंदुलकर के साथ ऐसा गंदा मजाक किया है जिससे भारतीय फैन्स भड़क गये हैं.
Some @bowlologist gold from the man himself – happy birthday, Damien Fleming! pic.twitter.com/YcoYA8GNOD
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 24, 2018
सोशल मीडिया पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का विरोध किया जा रहा है.दरअसल आज के दिन ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डेमियन फ्लेमिंग का जन्मदिन है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फ्लेमिंग को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक वीडियो उनके सम्मान में पोस्ट किया. लेकिन इसी वीडियो पर भारतीय फैन्स को गुस्सा आ गया. इस वीडियो में फ्लेमिंग गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके सामने सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें…
बचपन में बहुत शरारती थे सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट ने किया अनुशासित
फ्लेमिंग सचिन को बोल्ड कर देते है और मैदान पर खुशी से झूमने लगते हैं. सचिन का भी बर्थडे आज ही के दिन है, लिहाजा फैन्स इसे सचिन का अपमान बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार इस वीडियो की आलोचना कर रहे हैं. सचिन के फैन्स क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं.
Happy birthday master blaster @sachin_rt 😊🎂 pic.twitter.com/hxvGhmH6bP
— ranjit singh (@ranjit5553) April 24, 2018
भारतीय फैन्स का गुस्सा इस बात पर है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फ्लेमिंग को बथर्ड विश करने के लिए कोई और वीडियो भी पोस्ट कर सकता था. भारतीय फैन्स का आरोप है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जान-बूझ कर इस वीडियो का इस्तेमाल किया है.कई फैन्स तो ऑस्ट्रेलिया को उसी के अंदाज में करारा जवाब भी दे दिया है. कई फैन्स ने ऑस्ट्रेलिया की पीटाई करते हुए सचिन तेंदुलकर आ वीडियो पोस्ट किया है.
इसे भी पढ़ें…