बीसीसीआई ने अर्जुन पुरस्कार के लिये शिखर धवन और स्मृति मंधाना के नाम की सिफारिश की

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज अर्जुन पुरस्कार के लिये भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना के नाम की सिफारिश की. बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, हमने अर्जुन पुरस्कार के लिये शिखर धवन और स्मृति मंधाना को नामांकित किया है. बत्तीस वर्षीय धवन अभी आईपीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 6:57 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज अर्जुन पुरस्कार के लिये भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना के नाम की सिफारिश की.

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, हमने अर्जुन पुरस्कार के लिये शिखर धवन और स्मृति मंधाना को नामांकित किया है. बत्तीस वर्षीय धवन अभी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं और वह भारत की तरफ से तीनों प्रारुपों में नियमित रूप से खेलते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें…

ICC ने आसाराम के साथ नरेंद्र मोदी का वायरल वीडियो किया ट्वीट, लिखा नारायण-नारायण…

मंधाना ने भारत को पिछले साल इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी. इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया जिससे वह आईसीसी महिला रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गयी.

इसे भी पढ़ें…

नये एफटीपी में भारत और अफगानिस्तान का टेस्ट मैच नहीं

इस बीच बोर्ड ने विश्व एकादश टीम के लिये भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक के नाम भेजे हैं. विश्व एकादश टीम 31 मई को लार्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ चैरिटी टी 20 मैच में खेलेगी. मौजूदा आईसीसी विश्व टी 20 चैंपियन वेस्टइंडीज की अगुवाई कार्लोस ब्रेथवेट करेंगे.

इसे भी पढ़ें…

गंभीर ने दिल्ली को चैंपियन बनाने का किया था दावा, बीच टूर्नामेंट में छोड़ी कप्तानी

Next Article

Exit mobile version