गांगुली ने दी कोहली को सलाह कप्तानी के बजाय बल्लेबाजी पर ध्यान दें

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि विराट कोहली को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की कप्तानी करते हुए सहज रहना चाहिए जिससे उन्हें अपनी पहली प्राथमिकता पर ध्यान लगाकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने में मदद मिलेगी.कोहली की कप्तानी में बेंगलूर ने 10 में से छह मैच गंवाये है और भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 7:49 PM

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि विराट कोहली को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की कप्तानी करते हुए सहज रहना चाहिए जिससे उन्हें अपनी पहली प्राथमिकता पर ध्यान लगाकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने में मदद मिलेगी.कोहली की कप्तानी में बेंगलूर ने 10 में से छह मैच गंवाये है और भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक को लगता है कि विराट खुद पर काफी दबाव ले रहा है.

गांगुली ने आज ‘गोक्रिकेट डाट काम’ वेबसाइट से कहा, ‘‘शायद अब समय आ गया है कि कोहली को बैठकर अपनी कप्तानी के बारे में सोचना चाहिए. मैंने सात आठ दिन पहले गौतम गंभीर से बात की थी और उनसे कप्तानी को अलग तरह से लेने के लिये कहा था और मुझे लगता है कि विराट को भी अपनी कप्तानी को अलग तरह से देखना चाहिए. ’’ गांगुली के अनुसार कप्तानी की मुश्किलों से कभी न कभी हर किसी पर अवचेतन मन से असर पडता है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी कप्तानी के फेर में पड जाते हैं, जिसमें टीम को सही दिशा में बढाने की जरुरत होती है, टीम की बैठाकों पर ध्यान होता है, ये चीज सही रखो और वो चीज सही रखो..वगैरह वगैरह. कभी कभार अवचेतन रुप से ही हम कप्तानी में इतने ज्यादा शामिल हो जाते हैं कि हमारी खुद का खेल दूसरा स्थान ले लेता है. ’’ गांगुली ने कहा, ‘‘इसलिये मेरी विराट को सलाह होगी कि वह रन जुटाने में अपना ध्यान लगाये और कप्तानी के बारे में तभी सोचे जब उसे मैदान पर टीम की अगुवाई करनी हो. ’’

Next Article

Exit mobile version