कोलकाता : आईपीएल 11 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. गौतम गंभीर के अचानक कप्तानी छोड़ने के बाद नये कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुआई में दिल्ली की टीम ने न केवल केकेआर को 55 रन से रौंदा, बल्कि आईपीएल 11 का सबसे बड़ा स्कोर भी बना डाला.
लगातार हार से परेशान दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी के दम पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. गौतम गंभीर मैच में नहीं खेल रहे थे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में अय्यर ने टीम को जीत के ट्रैक पर ले आया.
इसे भी पढ़ें…
छोटे वीरू के नाम से मशहूर हैं अय्यर, जीवन पर बन चुकी है फिल्म
बहरहाल पृथ्वी शॉ ने आईपीएल कैरियर का पहला अर्धशतक जमाया और सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी भी बन गये. अंडर-19 विश्वकप में टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाने वाले शॉ ने शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में एक और कारनामा कर दिखाया.
पृथ्वी शॉ ने 44 गेंद में दो छक्के और 7 चौकों की मदद से 62 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने एक शॉट ऐसा जड़ा जिसकी चर्चा आज भी हो रही है. दरअसल शॉ ने एक शॉट महेंद्र सिंह धौनी स्टाइल में हेलीकॉप्टर शॉट लगाया. शॉ के उस शॉट को देखकर धौनी याद आ गये.
Prithvi Shaw hits a Dhoni-like helicopter shot pic.twitter.com/PW9OKVKe9Q
— Aritra Mukherjee (@aritram029) April 27, 2018
हालांकि पृथ्वी शॉ से जब उस शॉट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें खुद पता नहीं चला की उन्होंने धौनी के फेमस शॅट हेलीकॉप्टर शॉट खेला है. उन्होंने कहा, मैंने इसके लिए कोई प्रैक्टिस नहीं की थी. वो शॉट अपने आप खेला गया था.
इसे भी पढ़ें…