#HappyBirthdayRohit : वीरेंद्र सहवाग ने ”हिटमैन” को बताया ”टैलेंट की टंकी”, दिया सलमान लुक

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के विस्‍फोटक ओपनर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा आज अपना 31वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. बर्थडे पर रोहित को सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है. टीम इंडिया में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को उनके 31वें जन्‍मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 5:20 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के विस्‍फोटक ओपनर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा आज अपना 31वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. बर्थडे पर रोहित को सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है.

टीम इंडिया में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को उनके 31वें जन्‍मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने खास अंदाज में विश किया. वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक तसवीर शेयर की. तसवीर में रोहित शर्मा सलमान खान के लुक में नजर आ रहे हैं.

वीरु ने तसवीर के साथ लिखा, मैं रोहित शर्मा के साथ हूं. टैलेंट की टंकी हमेशा भरी रहती है. वो मेरे पसंदिदा बल्‍लेबाज हैं. उन्‍हें बल्‍लेबाजी करते देखना मेरे लिए सुखद होता है. आप हमेशा समृद्ध रहें और चमक विखेरते रहे हैं. जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं रोहित शर्मा.

टीम इंडिया के एक और क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी रोहित शर्मा को उनके जन्‍मदिन पर शुभकामनाएं दी और वीरु अंदाज में लिखा, उस आदमी के लिए जिसने क्रिकेट को केक वॉक बना दिया है. उसके नाम में ही हिट है. आपको जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018 : रोहित के अर्धशतक से मुंबई ने चेन्नई को हराकर दूसरी जीत दर्ज की

Next Article

Exit mobile version