रांची पहुंची धौनी की टीम
रविवार को सीएसके-आरसीबी की होगी भिड़ंत आज करेगी अभ्यास कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी आज रांची पहुंचेगी रांची : जेएससीए स्टेडियम में रविवार को होनेवाले आइपीएल मैच के लिए महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानीवाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी शुक्रवार को रांची पहुंच गये. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शनिवार को सुबह रांची पहुंचेगी. रविवार […]
रविवार को सीएसके-आरसीबी की होगी भिड़ंत
आज करेगी अभ्यास
कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी आज रांची पहुंचेगी
रांची : जेएससीए स्टेडियम में रविवार को होनेवाले आइपीएल मैच के लिए महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानीवाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी शुक्रवार को रांची पहुंच गये. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शनिवार को सुबह रांची पहुंचेगी. रविवार को शाम चार बजे से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी. इससे पहले शनिवार को दोनों टीम के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे. सीएसके की टीम दोपहर बाद 3.30 बजे से अभ्यास करेगी, जबकि आरसीबी के खिलाड़ी शाम पांच बजे से अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे.
सीएसके से जुड़े डेविड हसी
इधर आइपीएल के शेष मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड हसी चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ गये हैं. उन्हें वेस्टइंडीज के चोटिल क्रिकेटर ड्वेन ब्रैवो की जगह टीम में शामिल किया गया है. टीम में शामिल होने से पहले डेविड हसी आइपीएल-7 के दौरान बतौर कमेंटेटर भारत आये हुए थे. दो दिन पहले ही चेन्नई ने उन्हें खरीदा है.
टिकटों के दर तय
इधर 18 और 22 मई को होनेवाले आइपीएल के दोनों मैचों के लिए टिकटों के दर तय कर दिये गये हैं. सबसे कम मूल्य के टिकट का दर 500 रुपये, जबकि सबसे अधिक मूल्य के टिकट का दर 12000 रुपये होगा. इनके अलावा 600, 700, 800, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये मूल्य के टिकट उपलब्ध होंगे.