बिहार टीम में बेटे के चयन पर राज्य संघ से हट जाऊंगा : आदित्य वर्मा

नयी दिल्ली : गैरमान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार ( सीएबी ) के सचिव आदित्य वर्मा ने मंगलवार को साफ किया कि अगर उनके बेटे का चयन सितंबर में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाली राज्य टीम में होता है तो वह क्रिकेट प्रशासन से खुद को अलग कर लेंगे. वर्मा 2013 स्पॉट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 10:50 PM

नयी दिल्ली : गैरमान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार ( सीएबी ) के सचिव आदित्य वर्मा ने मंगलवार को साफ किया कि अगर उनके बेटे का चयन सितंबर में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाली राज्य टीम में होता है तो वह क्रिकेट प्रशासन से खुद को अलग कर लेंगे.

वर्मा 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुख्य याचिकाकर्ता थे और उम्मीद है कि जब बिहार क्रिकेट की एकीकृत इकाई का गठन होगा तो उसमें उनकी भूमिका अहम होगी. उनके रास्ते में उनके बेटे लखन राजा की क्रिकेट महत्वाकांक्षा आड़े आ सकती है.

राष्ट्रीय क्रिकेट में बिहार की वापसी से संभावना है कि लखन प्रथम श्रेणी में अपने गृह राज्य से खेलें. वर्मा ने कहा , मुझे पता है कि अगर मेरा बेटा लखन राजा बिहार के लिए खेलता है तो यह हितों के टकराव का मुद्दा हो सकता है. जाहिर है , अगर उसे विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुना जाता है , तो मैं खुद को क्रिकेट प्रशासन से दूर कर लूंगा. अगर वह एक किसी दूसरे राज्य के लिए खेलता है , तो मुझे लगता है कि मैं अपने गृह राज्य की इकाई में एक अधिकारी के रूप में काम जारी रख सकता हूं.

इसे भी पढ़ें….

बिहार के राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने का रास्ता साफ, SC ने संविधान मसौदे पर BCCI से मांगे सुझाव

लखन बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज और काम चलाऊ ऑफ स्पिनर है जो मुंबई में क्लब क्रिकेट खेलता है. उसे आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के नेट पर गेंदबाजी करते भी देखा गया है.

Next Article

Exit mobile version