सिडनी : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड का मानना है कि धोखेबाजी प्रकरण के कारण प्रतिबंध झेल रहे डेविड वार्नर का क्रिकेट कैरियर अभी भी बचा हुआ है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंद से छेड़खानी मामले में वार्नर मुख्य आरोपी थे जिन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक साल और तेज गेंदबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है.
सदरलैंड ने कहा , मेरा मानना है कि हर किसी के पास मौका है. अब अपने कैरियर को संवारने की जिम्मेदारी उनकी अपनी है. उन्हें साबित करना होगा कि उनके भीतर क्रिकेट बाकी है और तभी उन्हें मौका मिलेगा. वे मौका पाने के हकदार हैं. उन्होंने कहा , मेरी उनके साथ हमदर्दी है. मैं उन सभी को वापसी करके अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते देखना चाहता हूं जो वे खेल सकते हैं.