अफगानिस्तान टेस्ट और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन 8 मई को

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय चयन समिति अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के अलावा 27 जून से डबलिन में शुरू होने वाले ब्रिटेन दौरे के सीमित ओवर चरण के लिये भारतीय टीम की घोषणा आठ मई को करेगी. बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 10:16 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय चयन समिति अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के अलावा 27 जून से डबलिन में शुरू होने वाले ब्रिटेन दौरे के सीमित ओवर चरण के लिये भारतीय टीम की घोषणा आठ मई को करेगी.

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा , आठ मई को तीन टीमों का चयन किया जायेगा. अफगानिस्तान टेस्ट 14 से 18 जून तक खेला जायेगा , जिसके बाद ब्रिटेन दौरा डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज से शुरू होगा. चयनकर्ता भारत ए टीम की घोषणा भी करेंगे जो जून में इंग्लैंड दौरे पर खेलेगी.

इसे भी पढ़ें…

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट नहीं खेलेंगे कोहली, इंग्लिश काउंटी के लिये किया करार

टीम पहले ही घोषित करने का फैसला इसलिये किया जा रहा है ताकि सुनिश्चित हो सके कि कौन अफगानिस्तान टेस्ट के लिये उपलब्ध हैं क्योंकि विराट कोहली , चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा काउंटी प्रतिबद्धताओं के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे.

कुछ खिलाड़ियों के लिये इंग्लैंड का वीजा हासिल करना भी एक मुद्दा होगा जिससे बोर्ड ने चयनकर्ताओं को जल्द ही टीम घोषित करने को कहा. सीएओ विनोद राय पहले ही कह चुके हैं कि इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन के लिये जून में कम से कम छह से सात टेस्ट विशेषज्ञ हालात से सांमजस्य बिठाने के लिये भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे.

Next Article

Exit mobile version