बड़े दिलवाले हैं शिखर धवन, बेटी आलिया को कुछ यूं किया ‘बर्थ विश’
भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर क्रिकेटर शिखर धवन इन दिनों आईपीएल में बिजी हैं, लेकिन तमाम व्यस्तताओं के बावजूद आज उन्होंने अपनी बेटी आलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. शिखर ने लिखा – हैप्पी बर्थडे मेरी एंजेल आलिया. तुम बहुत ही प्यारी हो हम तुम पर हमेशा गर्व करते हैं. यह दिन तुम्हारे लिए खास […]
भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर क्रिकेटर शिखर धवन इन दिनों आईपीएल में बिजी हैं, लेकिन तमाम व्यस्तताओं के बावजूद आज उन्होंने अपनी बेटी आलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. शिखर ने लिखा – हैप्पी बर्थडे मेरी एंजेल आलिया. तुम बहुत ही प्यारी हो हम तुम पर हमेशा गर्व करते हैं. यह दिन तुम्हारे लिए खास हो. मुझे दुख है कि इस दिन साथ जश्न मनाने के लिए मैं मौजूद नहीं हूं, लेकिन मैं दिल से हमेशा तुम्हारे साथ हूं, ढेर सारा प्यार.
Happy birthday my angel Aliyah. You are a great soul and we are always proud of you. Have a great day! Sad we are not able to celebrate it together. But our heart is alwys there with u. Love u lots.😍😍🎂🎂👏🏼👏🏼😘😘 pic.twitter.com/6Y798g3tyc
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 5, 2018
Only when u spend so much time away from fmly, u realize hw much u actually miss them!I miss spending time with my kids, playing with them, cooking and being there for them. Also miss the Mrs like crazy!Want 2 spend quality time with her once I go back.luv u all to d moon & back! pic.twitter.com/BTo6K0ead8
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 20, 2018