मुसीबत में फंसे हरभजन सिंह, 1 अरब के मानहानि केस में कोर्ट का नोटिस

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह फिलहाल बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनको 1 अरब रुपये के मानहानि केस में कोर्ट का नोटिस मिला है. दरअसल जेट एयरवेज के पूर्व पायलट बर्नड केन हॉसलिन ने भज्‍जी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 4:23 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह फिलहाल बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनको 1 अरब रुपये के मानहानि केस में कोर्ट का नोटिस मिला है.

दरअसल जेट एयरवेज के पूर्व पायलट बर्नड केन हॉसलिन ने भज्‍जी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. उसी सिलसिले में बांबे हाईकोर्ट ने उन्‍हें नाटिस जारी किया है. नाटिस भज्‍जी के चंडीगढ़ व जलांधर स्थिति आवास पर चस्‍पाया गया है. नोटिस में भज्जी सहित तीन को 12 जून 2018 को कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है. अगर निर्धारित तारीख को भज्‍जी या उनके वकील कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट एकतरफा फैसला सुना देगी.

इसे भी पढ़ें…

विदेशी पायलट ने की नस्लीय टिप्पणी, भड़के हरभजन सिंह, पीएम मोदी से कार्रवाई की मांग की

गौरतलब हो कि जेट एयरवेज के पूर्व पायलट ने हरभजन सिंह के खिलाफ 13 दिसंबर 2017 को बांबे हाईकोट में 15 मिलियन यूएस डॉलर का मानहानि का दावा किया था. पायलट ने जो केस दर्ज कराया है उसमें उन्‍होंने कहा है कि हरभजन सिंह और अन्‍य ने उनके खिलाफ जो नश्‍लीय टिप्‍पणी करने का जो आरोप लगाया था और सोशल मीडिया पर उसे वायरल किया था. उससे उसके कैरियर पर असर पड़ा है. उसकी मानहानि हुई है. पायलट ने कहा कि हरभजन सिंह ने उनके बारे में सोशल मीडिया पर जो मैसेज किये हैं उसे तत्‍काल हटाये और सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी मांगे.

* क्‍या है मामला

गौरतलब हो कि अप्रैल 2017 में हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर जेट एयरवेज के पायलट बर्नड हॉसलीन के खिलाफ नस्लीय टिप्‍पणी का आरोप लगाया था. भज्‍जी ने ट्वीट में बताया था कि विदेशी पायलट ने महिला पर नस्लीय टिप्‍पणी की और एक दिव्यांग के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. भज्जी ने इसकी शिकायत जेटएयरवेज से भी की थी. भज्‍जी की शिकायत पर कंपनी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था और पायलट को पद से हटा भी दिया.

भज्‍जी ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए लिखा, सर जेट एयरवेज के पायलट बर्नड हॉसलीन ने मेरे साथी भारतीय से कहा, मेरे विमान से उतर जाओ, यू ब्‍लडी इंडियंस, कृपया इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. हरभजन सिंह ने बताया था कि पायलट ने महिला के साथ धक्‍का-मुक्‍की की और उसके साथ अभद्र व्‍यवहार किया. उन्‍होंने जेट को टैग कर लिखा था, विदेशी पायलट ने मेरे करीबी के साथ बदसलूकी की है साथ ही दिव्यांग को भी अपशब्‍द कहा है. जेट एयरवेज आपको शर्म आनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version