नयी दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों के बीच चल रहे विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है.
हसीन जहां अपनी बेटी आयरा अपने वकील के साथ पति मोहम्मद शमी के घर अमरोहा पहुंची. अमरोहा पहुंचते ही हसीन जहां स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी. पुलिस हसीन को लेकर शमी के घर पहुंची, लेकिन वहां ताला लटका हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हसीन शमी के चाचा के घर पहुंच गयी और गांव वालों से मिलने की इच्छा जतायी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शमी के परिवार वालों को जब इस बात की खबर मिली कि हसीन जहां वहां आने वाली है तो वे लोग अपने घर पर ताला लटकाकर कहीं चले गये.
इधर हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर हमला करना नहीं छोड़ा और कहा कि मैं अब शमी के साथ रहना चाहती हूं, लेकिन उसे पहले शमी को अपनी गलती माननी पड़ेगी और मुझसे माफी मांगनी पड़ेगी. हसीन जहां ने कहा कि मोहम्मद शमी सबको बेवकूफ बना रहा है.
* आईपीएल के बीच में कोलकाता पुलिस ने शमी से की पूछताछ
गौरतलब हो कि आईपीएल के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से कोलकाता पुलिस ने तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने लिखित शिकायत में जो भी आरोप लगाये थे, उन सभी के जवाब मोहम्मद शमी से पूछे गये. उन्होंने पूछताछ में मदद की. सवालों के जवाब दिये. उन्होंने किस सवाल के जवाब में क्या कहा, यह जांच का विषय है.
शमी से कई नयी जानकारी मिली है. दुबई में होटल में किसी दूसरी युवती के साथ उनके (शमी) रहने को लेकर मिली जानकारी भी नयी है. इसके कारण उन सभी जानकारियों की जांच की जायेगी. जरूरत पड़ी, तो दोबारा शमी को लालबाजार बुलाकर पूछताछ की जायेगी.
शमी और हसीन विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….