हसीन जहां पहुंची सुसराल तो, डर गये क्रिकेटर पति, उठाया ऐसा गंभीर कदम

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद और बढ़ता जा रहा है. घरेलू विवाद में रविवार को नाटकीय घटनाक्रम सामने आया और हसीन जहां शमी के पैतृक घर अमरोहा पहुंच गयी. लेकिन शमी के घर पर ताला लटका हुआ था. इधर आईपीएल में व्‍यस्‍त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 3:54 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद और बढ़ता जा रहा है. घरेलू विवाद में रविवार को नाटकीय घटनाक्रम सामने आया और हसीन जहां शमी के पैतृक घर अमरोहा पहुंच गयी. लेकिन शमी के घर पर ताला लटका हुआ था.

इधर आईपीएल में व्‍यस्‍त मोहम्‍मद शमी को जब इस बारे में खबर मिली कि उनकी पत्नी हसीन उनके पैतृक घर पहुंच गयी तो उन्‍होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उनकी पत्नी को उनसे दूर रखने का आग्रह किया.

इसे भी पढ़ें…

बेटी के साथ ससुराल पहुंची हसीन जहां, शमी के घर पर लटका था ताला, जानें फिर क्‍या हुआ

शमी ने खत में लिखा कि उनके परिवार वालों को हसीन जहां से खतरा है. उन्‍होंने आगे लिखा कि ऐसा न हो कि उनकी पत्नी उनके घर पर रहकर उनके और उनके परिवार वालों के खिलाफ कोई नया आरोप लगा दे. ऐसी स्थिति में मैं हसीन जहां के साथ नहीं रह सकता हूं. उन्‍होंने लिखा कि अगर हसीन जहां चाहे तो वो बेटी के साथ किसी होटल में रह सकती हैं मैं उनका पूरा खर्च उठाने के लिए तैयार हूं. मैं भविष्‍य के खतरे को देखते हुए आपको पूर्व सूचना दे रहा हूं.

इसे भी पढ़ें…

भावुक हुए मोहम्‍मद शमी, ट्विटर पर शेयर किया बेटी की तसवीर- लिखा …miss u bebo

गौरतलब हो कि हसीन जहां रविवार को अपने पति मोहम्‍मद शमी के पैतृक घर पहुंची. लेकिन उन्‍हें निराशा हाथ लगी और शमी के घर पर ताला लटका हुआ था. तब वैसी स्थिति में हसीन पड़ोस में शमी के चाचा के घर पर रह गयी. वहां भी हसीन ने शमी को नहीं छोड़ा और कहा कि अमरोहा में उन्‍हें जान का खतरा है. उनके पति शमी सबको बेवकूफ बना रहे हैं. जहां अपने साथ पुलिस और वकील को भी लेकर अपने ससुराल पुहंची हैं.

* क्‍या है मामला

गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले हसीन जहां ने अपने पति मोहम्‍मद शमी के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया. इसके साथ ही हसीन ने शमी के बड़े भाई पर रेप का भी गंभीर आरोप लगायी है. हसीन ने शमी पर गैर महिलाओं के साथ अवैध संबंध का भी आरोप लगायी है. हसीन के गंभीर आरोप के बाद मोहम्‍मद शमी के क्रिकेट कैरियर पर खतरा मंडराने लगा था. बीसीसीआई ने भी शमी का सलाना कॉन्‍ट्रेक्‍ट रोक दिया था.

इसे भी पढ़ें…

शमी की हसीन ‘हेट स्‍टोरी’, पत्नी का आरोप, भाई के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे शमी, ऑडियो रिकॉर्डिंग आया सामने

हालांकि जांच में शमी के खिलाफ कुछ नहीं पाये जाने के बाद बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज को क्‍लीन चिट दे दिया. उसके बाद शमी आईपीएली में दिल्‍ली टीम से भी जुड़े और अब आईपीएल में खेल भी रहे हैं. हालांकि मौजूदा आईपीएल में शमी अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि हसीन जहां के साथ चल रहे विवाद का असर उनकी गेंदबाजी पर भी पड़ा है.

इसे भी पढ़ें…

हसीन जहां का हुआ मेडिकल टेस्‍ट, शमी के भाई पर लगाया था बलात्‍कार का आरोप

मो. शमी की पत्‍नी हसीन जहां ने खोया आपा, तोड़ा पत्रकारों का कैमरा

पत्नी ने लगाया दूसरी महिलाओं से अवैध रिश्तों का आरोप, शमी ने कुछ यूं किया पलटवार

एक ‘हसीन’ दास्‍तां : मोहम्‍मद शमी हैं हसीन जहां के दूसरे पति, पहले शौहर से हैं दो बेटियां, चलाता है किराना दुकान

हसीन जहां पर शमी को धोखे में रखकर शादी करने का लगा आरोप, तलाकशुदा होने की बात छुपायी

Next Article

Exit mobile version