शमी के परिवार पर नयी आफत, जेठ के खिलाफ शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंची हसीन जहां
अमरोहा : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाने वाली हसीन जहां इस समय अमरोहा में हैं. अमरोहा शमी का पैतृक घर है. हसीन अपनी बेटी के साथ रविवार को अमरोहा पहुंची. हालांकि हसीन जहां जब अमरोहा पहुंची तो शमी के […]
अमरोहा : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाने वाली हसीन जहां इस समय अमरोहा में हैं. अमरोहा शमी का पैतृक घर है. हसीन अपनी बेटी के साथ रविवार को अमरोहा पहुंची. हालांकि हसीन जहां जब अमरोहा पहुंची तो शमी के घर पर ताला लटका हुआ था.
शमी के चाचा के घर पर रात गुजारने के बाद सोमवार को हसीन जहां तड़के एसपी ऑफिस शमी के बड़े भाई हसीब अहमद के खिलाफ शिकायत करने पहुंची. हालांकि एसपी ऑफिस पहुंचने के बाद पत्र में कुछ गड़बड़ी होने के कारण वापस लौट गयीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हसीन ने अपनी शिकायत में कहा है कि शमी के बड़े भाई से उन्हें जान को खतरा है. इसके साथ ही उन्होंने अमरोहा स्थित शमी के घर को भी खोलवाने का आग्रह किया है. मालूम हो हसीन जहां ने अपने जेठ पर रेप का गंभीर आरोप लगाया है.
गौरतलब हो हसीन जहां अपनी बेटी आयरा और पुलिस व वकील के साथ अमरोहा पहुंची. अमरोहा पहुंचने पर घर पर ताला लटका मिला. हसीन ने ताला तोड़ने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो पायी. बाद में उन्होंने एडीएम को पत्र सौंपकर घर में दाखिल होने की अनुमती मांगी.उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि मैं अमरोहा पहुंची तो मेरे घर पर ताला लटका मिला. मेरा अपना घर रहते मुझे पड़ोस के घर पर समय बिताना पड़ रहा है. मेरी बेटी धूप में खेल रही है.
In the village of Shami. pic.twitter.com/wGsfeovb0L
— Hasin Jahan (@HasinJahan11) May 6, 2018
इसे भी पढ़ें…
बेटी के साथ घर पहुंची हसीन जहां तो, डर गये मोहम्मद शमी- पुलिस को लिखा खत
हसीन ने कहा कि मेरा घर रहते हुए, मेरा अधिकार रहते हुए भी मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. आपसब देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो किसी भी हाल में अपना रिश्ता नहीं टूटने देंगी. चाहे उसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े. हसीन ने कहा कि हालांकि उसके लिए शमी को अपनी गलती माननी पड़ेगी और उनसे माफी मांगनी पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें…