11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रेयस अय्यर और करुण नायर को भारतीय ए टीमों की कमान

बेंगलुरु : शानदार फार्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को ब्रिटेन दौरे पर तीन देशों की एकदिवसीय शृंखला में भाग लेने वाली भारत ए टीम का कप्तान चुना गया है. जबकि करुण नायर को चार दिवसीय मैचों के लिए यह जिम्मेदारी दी गयी है. इन दोनों टीमों में वैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं […]

बेंगलुरु : शानदार फार्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को ब्रिटेन दौरे पर तीन देशों की एकदिवसीय शृंखला में भाग लेने वाली भारत ए टीम का कप्तान चुना गया है. जबकि करुण नायर को चार दिवसीय मैचों के लिए यह जिम्मेदारी दी गयी है.

इन दोनों टीमों में वैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं जिन्होंने पिछले दो सत्रों में राज्य की टीमों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ए टीम का इंग्लैंड दौरा 22 जून से खेले जाने वाले त्रिकोणीय एक दिवसीय शृंखला से शुरू होगा.

इस शृंखला में भारत के अलावा इंग्लैंड लायन्स ( ए टीम ) और वेस्टइंडीज ए की टीमें भाग ले रही हैं. भारत ए टीम इंग्लैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलने के अलावा काउंटी टीमों के खिलाफ दो मैच खेलेगी. यह मैच तीन दिवसीय होंगे. उम्मीद के मुताबिक पृथ्वी शॉ , शुभमान गिल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में खेलने वाली ए टीम के लिए चुना गया है.

इसे भी पढ़ें…

इंग्लैंड, अफगानिस्‍तान और आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रायडू की वापसी, रहाणे वनडे से बाहर

राज्य और आईपीएल टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद एकदिवसीय टीम में शॉ , ऋषभ पंत और सैमसन का चयन भी उम्मीद के अनुरूप है. कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा एकदिवसीय टीम में बल्लेबाजी की बागडोर शॉ , मयंक अग्रवाल , सैमसन , पंत और विजय शंकर पर होगी जबकि तेज गेंदबाजी की कमान शारदुल ठाकुर और दीपक चाहर संभालेंगे स्पिन आक्रमण की अगुवाई ऑफ स्पिनर के . गौतम और बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल करेंगे.

टेस्ट टीम में बल्लेबाजी में नायर का साथ कर्नाटक के युवा प्रतिभा रविकुमार समर्थ और मयंक अग्रवाल , पश्चिम बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन और मुंबई के शॉ देंगे. गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाहबाज नदीम , अंकित राजपूत , मोहम्मद सिराज , नवदीप सैनी और रजनीश गुरबानी के हाथों में होगी.

भारत ए टीम त्रिकोणीय शृंखला के लिए :

श्रेयस अय्यर ( कप्तान ), पृथ्वी शॉ , मयंक अग्रवाल , शुभमान गिल , हनुमा विहारी , संजू सैमसन , दीपक हुड्डा , ऋषभ पंत , विजय शंकर , के . गौतम , अक्षर पटेल , कृणाल पंड्या , प्रसिद्ध कृष्ण , दीपक चाहर , खलील अहमद , शारदुल ठाकुर.

भारत ए की टीम चार दिवसीय मैच के लिए :

करुण नायर ( कप्तान ), आर . समर्थ , मयंक अग्रवाल , अभिमन्यु ईश्वरन , पृथ्वी शॉ , हनुमा विहारी , अंकित बावने , विजय शंकर , के . एस . भारत , जयंत यादव , शाहबाज नदीम , अंकित राजपूत , मोहम्मद सिराज , नवदीप सैनी , रजनीश गुरबानी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें