हैदराबाद: गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां सनराइसर्ज हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की.
हैदराबाद के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने रोबिन उथप्पा (40), यूसुफ पठान (नाबाद 39) और मनीष पांडे (35) की उम्दा पारियों की मदद से दो गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 146 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है. पठान ने चौथे विकेट के लिए रेयान टेन डोएशे (15 गेंद में नाबाद 25) के साथ 4 . 2 ओवर में 42 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
इससे पहले केकेआर ने उमेश यादव (26 रन पर तीन विकेट) और साकिब अल हसन (22 रन पर दो विकेट) की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 142 रन पर रोक दिया था.हैदराबाद ने धवन के उपर से कप्तानी का बोझ हटाने के इरादे से उनकी जगह बाकी सत्र के लिए डेरेन सैमी को कप्तान नियुक्त किया लेकिन ये दोनों ही आज छाप छोडने में नाकाम रहे.
इस जीत से केकेआर ने 11 मैचों में छह जीत से 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की जबकि हैदराबाद के सातवीं हार के बाद 11 मैचों में सिर्फ आठ अंक हैं.लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर की शुरुआत काफी धीमी रही. टीम ने दूसरे ओवर में ही डेल स्टेन की गेंद पर कप्तान गौतम गंभीर (06) का विकेट गंवा दिया. हालांकि रीप्ले में लगा कि गेंद ने विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों में पहुंचने से पहले उनके बल्ले का किनारा नहीं लिया था.
उथप्पा और मनीष पांडे ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोडकर पारी को संभाला. उथप्पा को नौ रन के निजी स्कोर पर स्टेन की गेंद पर धवन ने जीवनदान जिसके बाद दायें हाथ के इस बल्लेबाजी ने अगली ही गेंद पर डीप मिड विकेट पर छक्का जडा.