आयरलैंड तो क्या काउंटी के साथ-साथ भारत ए के मैच में भी खेल सकते हैं कोहली
नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे के लिये अपनी तैयारियों के संबंध में सारे विकल्प खुले रखे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो वह वोरेस्टर में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए टीम का चार दिवसीय टेस्ट में भी खेल सकते हैं. भारत के आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों (27 […]
नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे के लिये अपनी तैयारियों के संबंध में सारे विकल्प खुले रखे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो वह वोरेस्टर में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए टीम का चार दिवसीय टेस्ट में भी खेल सकते हैं.
भारत के आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों (27 और 29 जून) की तारीख को लेकर कुछ संदेह बना हुआ है जो कोहली के सरे के लिये स्कारबोरो में यार्कशर के खिलाफ (25 से 28 जून तक) के साथ ही पड़ेगा. लेकिन पता चला है कि कप्तान सभी विकल्पों को खुला रखना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें…
ऑस्ट्रेलिया के नये कप्तान पेन ने निलंबित खिलाड़ी वार्नर से मतभेद की बात से किया इनकार
ऐसी भी रिपोर्ट आ रही हैं कि कोहली अपनी काउंटी की प्रतिबद्धता पूरी करें और फिर स्कारबोरो से पांच घंटे की यात्रा करते हुए दूसरे टी20 में खेलने के लिये डबलिन पहुंचे. ऐसी भी संभावना है कि वह यार्कशर के खिलाफ मैच छोड़ सकते हैं और आयरलैंड के खिलाफ दोनों मैच खेल सकते हैं.
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. सरे के साथ ऐसी व्यवस्था है, जिसमें विराट राष्ट्रीय प्रतिबद्धता पूरी कर सकते हैं. इसलिये अगर उन्हें पहले दो मैचों में खेलने का काफी समय मिल जाता है तो वह शायद यार्कशर के खिलाफ मैच को छोड़कर दोनों टी20 मैच खेल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें…
‘क्रिकेट के लिए भूख बनाती है कोहली को दूसरों से श्रेष्ठ’
लेकिन इंग्लैंड के मौसम की कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने कहा, अगर मौसम ने पहले दो मैचों (हैम्पशर और समरसेट) में खलल डाली तो निश्चित रूप से वह यार्कशर के खिलाफ खेलेंगे. चार दिवसीय मैच खेलना अहम है तो बीसीसीआई इस बात की भी अनदेखी नहीं करना चाता कि टेस्ट सीरीज से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ज्यादा खेलने से उनके शरीर पर असर पड़ सकता है क्योंकि इससे पहले सीमित ओवर की दो सीरीज हैं.
बीसीसीआई इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड से भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच वोरेस्टर में होने वाले एकमात्र टेस्ट की तारीख को बढ़ाने का अनुरोध भी कर सकता है. अभी भारत ए का लायंस के खिलाफ चार दिवसीय मैच 16 जुलाई से शुरू होगा और भारतीय सीनियर टीम 17 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में अपना अंतिम वनडे खेलेगी.
यह भी संभावना है कि बीसीसीआई ईसीबी से लांयस का मैच 19 जुलाई को शुरू करने को कहे जिसेस विराट को और हो सकता है लोकेश राहुल को टेस्ट मैच की लय में आने का समय मिल जाये.