13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आयरलैंड बनेगा टेस्ट खेलनेवाला 11वां देश, पाक से पहली भिड़ंत

डबलिन: विश्व क्रिकेट के लिए शुक्रवार का दिन एतिहासिक होगा. शुक्रवार को आयरलैंड का मुकाबला पाकिस्तान से जब होगा, तो मेजबान टीम टेस्ट खेलनेवाली विश्व की 11वीं टीम बन जायेगी. पिछले वर्ष आयरलैंड को पूर्ण सदस्य का दर्जा मिला था और शुक्रवार को पहला मैच खेलेगा. इस मैच को लेकर पूरी दुनिया की नजरें टिकी […]

डबलिन: विश्व क्रिकेट के लिए शुक्रवार का दिन एतिहासिक होगा. शुक्रवार को आयरलैंड का मुकाबला पाकिस्तान से जब होगा, तो मेजबान टीम टेस्ट खेलनेवाली विश्व की 11वीं टीम बन जायेगी. पिछले वर्ष आयरलैंड को पूर्ण सदस्य का दर्जा मिला था और शुक्रवार को पहला मैच खेलेगा.
इस मैच को लेकर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. हालांकि पाकिस्तान के सामने आयरलैंड की टीम कागजों में कमजोर नजर आ रही है, लेकिन 2007 के विश्व कप में जिस तरह से उलटफेर किया था, उससे मेहमान टीम एलर्ट है. आयरलैंड के कई खिलाड़ी हालांकि कैरेबिया में हुए 2007 विश्व कप की उस टीम के सदस्य रहे हैं, जिसने जमैका में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था और खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे एक बार फिर उलटफेर करने में सक्षम हैं.
14 जून को 12वां देश बनेगा अफगानिस्तान
भारत और अफगानिस्तान के बीच 14 जून से मुकाबला बेंगलुरु में होगा. अफगानिस्तान की टीम टेस्ट खेलनेवाली 12वीं टीम बनेगी.
2006 में आयरलैंड ने खेला था पहला वनडे
पहला वनडे
13, जून 2016, विरुद्ध-इंग्लैंड
कुल मैच 136
जीते : 60
हारे : 66
पहला टी-20
2 अगस्त, 2008, विरुद्ध स्कॉटलैंड
कुल मैच 61 जीते : 26
हारे : 29
सुरक्षा व्यवस्था सही रही, तो पाकिस्तान का दौरा कर सकता है आयरलैंड
पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहे आयरलैंड के क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वारेन डेयुटरोम ने कहा कि उनकी टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम (आईसीसी) की सुरक्षा टीम से बात करने और सुरक्षा हालात की समीक्षा के बाद पाकिस्तान का दौरा कर सकती है.
वारेन ने पाकिस्तान के अखबार डेली एक्सप्रेस से कहा है कि हमने हाल ही में वेस्टइंडीज का दौरा देखा, जो शानदार रहा. पीएसएल के मैच लाहौर और कराची में आयोजित किये गये.
18 वर्ष बाद ‘टेस्ट क्लब’ में नयी टीम की इंट्री
2000 में बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट मैच खेला था, तब से किसी नयी टीम को यह मौका नहीं मिला था
टीम पहला टेस्ट
इंग्लैंड 15 मार्च, 1877
ऑस्ट्रेलिया 15 मार्च, 1877
साउथ अफ्रीका 12 मार्च, 1889
वेस्टइंडीज 23 जून, 1928
न्यूजीलैंड 10 जनवरी, 1930
भारत 25 जून, 1932
पाकिस्तान, 16 अक्तूबर, 1952
श्रीलंका 17 फरवरी, 1982
जिंबाब्वे 18 अक्तूबर, 1992
बांग्लादेश 10 नवंबर 2000
आयरलैंड 11 मई, 2018
आयरलैंड में क्रिकेट का इतिहास 200 वर्ष पुराना
आयरलैंड में क्रिकेट का इतिहास पुराना है. यहां पर 1830 में क्लब क्रिकेट खेला जाता था. कुछ समय तक आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें आपस में मैच खेलती थीं. हालांकि 1902 में पहली बार देश फर्स्ट क्लब क्रिकेट में पदार्पण किया.
1993 से क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हुआ
हालांकि 1993 में आइसीसी की ओर से एसोसिएट मेंबर का दर्जा मिला इसके बाद क्रिकेट काफी बूम किया. वर्तमान में देश का रेव्न्यू 9.2 मिलियन यूरो तक पहुंच गया है. करीब दो दशक पहले टीम से वैसे क्रिकेटर जुड़े थे, जो डॉक्टर और इंजीनियर थे और शौक से खेलते थे, लेकिन अभी 20 क्रिकेटर सेंट्रल कंट्रैक्ट में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें