मां ने किया विराट का हर रिश्ता रिजेक्ट
भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के अफेयर की चर्चाएं आए दिन जोर पकड़ती हैं, लेकिन वे किससे शादी करेंगे, इस फैसले में विराट अपनी मां सरोज कोहली की रजामंदी बहुत अहम मानते हैं. अपने पिता प्रेम कोहली के गुजरने के बाद विराट ने अपने निजी जीवन के अहम फैसले अपनी मां पर छोड़ दिये हैं. […]
भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के अफेयर की चर्चाएं आए दिन जोर पकड़ती हैं, लेकिन वे किससे शादी करेंगे, इस फैसले में विराट अपनी मां सरोज कोहली की रजामंदी बहुत अहम मानते हैं. अपने पिता प्रेम कोहली के गुजरने के बाद विराट ने अपने निजी जीवन के अहम फैसले अपनी मां पर छोड़ दिये हैं.
पिछले दिनों जब ब्रिटेन की इंटरनेशनल वुमन क्रिकेटर डेनियल व्याट ने ट्विटर पर लिखा था कि विराट उनसे शादी कर रहे हैं, तो उनकी मां ने इस रिश्ते को तत्काल रिजेक्ट कर दिया था. अब यही बात विराट की कथित प्रेमिका अनुष्का पर भी लागू होती है. भले ही दोनों की मुलाकातों का सिलसिला तेज हो गया हो, लेकिन इस रिश्ते पर आखिरी फैसला विराट की मां सरोज ही लेंगी. हालांकि, उनका कहना है कि विराट फिलहाल क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं. जब शादी का वक्त आयेगा, तो दुनिया को जरूर पता चल जायेगा.