13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK VS IRE : केविन ओ ब्रायन के अर्धशतक से आयरलैंड ने पारी की हार टाली

डबलिन : केविन ओ ब्रायन पुरुष टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले आयरलैंड के पहले बल्लेबाज बने जिससे टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रही मेजबान टीम पाकिस्तान के खिलाफ पारी की हार के खतरे को टालने में सफल रही. फालोआन खेलते हुए आयरलैंड ने माहालिडे में चौथे दिन चाय तक छह विकेट पर 212 रन […]

डबलिन : केविन ओ ब्रायन पुरुष टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले आयरलैंड के पहले बल्लेबाज बने जिससे टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रही मेजबान टीम पाकिस्तान के खिलाफ पारी की हार के खतरे को टालने में सफल रही.

फालोआन खेलते हुए आयरलैंड ने माहालिडे में चौथे दिन चाय तक छह विकेट पर 212 रन बना लिए हैं. टीम को 32 रन की बढ़त हासिल है. केविन 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह आयरलैंड की पहली पारी में भी 40 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर थे जबकि टीम 130 रन पर ढेर हो गई थी.

केविन स्टुअर्ट थाम्पसन के साथ सातवें विकेट के लिए अब तक 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. थाम्पसन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट में 100 वां विकेट हासिल किया और केविन की उम्दा पारी के बावजूद मेहमान टीम का पलड़ा भारी है. आयरलैंड ने दिन की शुरुआत बिना विकेट के 64 रन से की.

घुटने की समस्या के कारण ड्रेसिंग रूम में वापस लौटने से पहले आमिर ने छह गेंद में बिना कोई रन दिए दो विकेट चटकाये. एड जायस और कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े. जायस गैरजरुरी रन लेने की कोशिश में फहीम अशरफ के सटीक निशाने का शिकार बने. उन्होंने छह चौकों की मदद से 43 रन बनाये.

मोहम्मद अब्बास ने एंड्रयू बालबिर्नी को पगबाधा किया जो दूसरी पारी में भी खाता नहीं खोल पाये. आमिर ने केविन के भाई नील को ब्रायन को बोल्ड किया और फिर पोर्टरफील्ड (32) को पवेलियन भेजकर आयरलैंड का स्कोर 95 रन पर चार विकेट किया. आयरलैंड ने लंच तक चार विकेट पर 123 रन बनाये.

आमिर ने गैरी विल्सन को हारिस सोहेल के हाथों स्लिप में कैच कराके 31 वें मैच में अपना 100 वां टेस्ट विकेट हासिल किया. थाम्सपसन और ओ ब्रायन ने इसके बाद टीम को पारी की हार से बचाया. इंग्लैंड में बेंगलुरु के खिलाफ 2011 में सिर्फ 50 गेंद में विश्व कप का सबसे तेज शतक जड़ने वाले ओ ब्रायन ने शादाब की गेंद पर एक रन के साथ 100 गेंद में टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें