बच्चों के लिये शुरु हुआ अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट

कानपुर : नन्हें मुन्ने बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने और उन्हें भविष्य में बेहतर क्रिकेटर बनाने के लिये कानपुर की जेएनटी संस्था ने आज से अंडर 12 जेएनटी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की है जिसमें करीब 150 बच्चों की 12 टीमें बनाई गयी है. जेएनटी खेल और सामाजिक संस्था के मीडिया डायरेक्टर एए खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 1:41 PM

कानपुर : नन्हें मुन्ने बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने और उन्हें भविष्य में बेहतर क्रिकेटर बनाने के लिये कानपुर की जेएनटी संस्था ने आज से अंडर 12 जेएनटी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की है जिसमें करीब 150 बच्चों की 12 टीमें बनाई गयी है.

जेएनटी खेल और सामाजिक संस्था के मीडिया डायरेक्टर एए खान तालिब ने आज बताया कि 8 से 12 साल के बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिये उपयुक्त मंच नही मिलता था. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) सीधे अंडर 14 के बच्चों को ही चुनती है. इसी लिये छोटे बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने के लिये संस्था ने आठ से 12 साल के बच्चों का टूर्नामेंट शुरु करवाने की सोची ताकि इनमें से निकली क्रिकेट प्रतिभाओं को विशेषज्ञ क्रिकेट खिलाडियों द्वारा प्रशिक्षण दिलवा कर निखारा जायें और उन्हें विशेष कोचिंग दी जायें ताकि इनमें से जो बच्चे वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेलते है वह अंडर 14 की यूपी की टीम में शामिल हो सकें.

तालिब ने कहा कि जेएनटी संस्था पिछले चार सालो से इस काम को अंजाम दे रही है और अब तक करीब आधा दर्जन बच्चे जो अंडर 12 खेल चुके है वह अब अंडर 14 यूपी की टीम में खेल रहे है. आज से शुरु हुई इस प्रतियोगिता के ट्रायल में करीब 400 बच्चे जिनकी उम्र आठ से 12 साल तक की थी ट्रायल में आये थे.

ट्रायल लेने वालो में रणजी खिलाड़ी राहुल सप्रू शामिल थे. उसके बाद उन्होंने तीन दिन तक चले ट्रायल के बाद करीब 150 बच्चे सेलेक्ट कियें जिनमें से 12 टीमें बनायी गयी है. मैच ग्रीन पार्क और कानपुर साउथ स्टेडियम में करवाये जा रहे है. इन मैचो में बच्चों के साथ उनके माता पिता भी उनका उत्साह बढ़ाने के लिये भारी संख्या में आ रहे है.

Next Article

Exit mobile version