गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे वार्नर क्लब क्रिकेट से करेंगे वापसी
सिडनी : गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वार्नर सिडनी के रेंडविक पीटरशाम के लिए क्लब क्रिकेट खेलेंगे. वार्नर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन वह क्लब क्रिकेट खेल सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी सितंबर में होगी. क्लब के अध्यक्ष माइक […]
सिडनी : गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वार्नर सिडनी के रेंडविक पीटरशाम के लिए क्लब क्रिकेट खेलेंगे. वार्नर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन वह क्लब क्रिकेट खेल सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी सितंबर में होगी.
क्लब के अध्यक्ष माइक व्हाइटनी ने कहा कि वार्नर सत्र के पहले चार में से कम से कम तीन मैच खेलेंगे.उन्होंने कहा ,‘ हमें खुशी है कि वह हमारे साथ खेलेंगे. वह दूसरे विश्व युद्ध के बाद आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक है .’