दिन रात्रि टेस्ट तब तक नहीं, जब तक हमारे खिलाड़ी तैयार नहीं हो जाते : बीसीसीआई
नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि के क्रिकेट खेलने के नहीं फैसले का समर्थन किया. राय ने इतिहासकर बोरिया मजूमदार की किताब विमोचन के मौके पर कहा, इसमें क्या गलत है, अगर हम सारे मैच जीतना चाहते […]
नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि के क्रिकेट खेलने के नहीं फैसले का समर्थन किया.
राय ने इतिहासकर बोरिया मजूमदार की किताब विमोचन के मौके पर कहा, इसमें क्या गलत है, अगर हम सारे मैच जीतना चाहते हैं? जो भी टीम पिच पर उतरती है, वो जीतना चाहती है. 30 साल पहले वे कहते थे कि भारत केवल ड्रा के लिये टेस्ट मैच खेलता है लेकिन अब वे ऐसा नहीं कहते.
बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने बोर्ड के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा, जब तक भारतीय खिलाड़ी यह नहीं कहते कि वे दिन-रात्रि मैच खेलने के लिये तैयार हैं, तब तक कोई दिन-रात्रि मैच नहीं होंगे.