आइपीएल की हॉट एंड ग्लैमरस एंकर्स जिनके दीवाने हैं क्रिकेट के फैंस
मंदिरा बेदी से लेकर मायंती लैंगर तक को जानिए, जिन्होंने फटाफट क्रिकेट को बनाया खास करीब दो महीनों तक क्रिकेट जगत में धूम मचानेवाला इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का 11वां संस्करण अपने अंतिम चरण में है. 2008 में शुरू हुआ आइपीएल प्रारंभ से ही क्रिकेट, पैसा और ग्लैमर को लेकर काफी चर्चित रहा है. ग्लैमर […]
मंदिरा बेदी से लेकर मायंती लैंगर तक को जानिए, जिन्होंने फटाफट क्रिकेट को बनाया खास
करीब दो महीनों तक क्रिकेट जगत में धूम मचानेवाला इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का 11वां संस्करण अपने अंतिम चरण में है. 2008 में शुरू हुआ आइपीएल प्रारंभ से ही क्रिकेट, पैसा और ग्लैमर को लेकर काफी चर्चित रहा है.
ग्लैमर का तड़का ऐसा कि मैचों के दौरान लोगों को बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा क्रिकेटरों की वाइव्स और उनकी गर्ल फ्रेंड्स, चीयरलीडर्स और एंकर्स तक के जलवे दिखे. इनमें मंदिरा बेदी से लेकर मायंती लैंगर तक हॉट एंकर्स काफी चर्चित हुईं. इन एंकर्स ने अपने हुस्न और टैलेंट के दम पर आइपीएल को और भी खास बना दिया. इस बार इन्हीं हॉट टैलेंटेड एंकर्स पर पढ़ें धर्मेंद्र@रांची की यह रिपोर्ट.
मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी क्रिकेट जगत में अलग पहचान रखती हैं. क्रिकेट से जुड़ने से पहले टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं. मंदिरा 2003 और 2009 का वर्ल्ड कप सफलता पूर्वक होस्ट कर चुकी हैं. आइपीएल के शुरुआती संस्करणों में इनका जलवा सिर चढ़ कर बोलता रहा.
शोनाली नागरानी
शोनाली नागरानी पूर्व मिस इंडिया. 2006 के बाद से क्रिकेट में एक्टिव शो होस्ट के तौर पर चर्चित हुईं. इएसपीएन और स्टार स्पोर्ट्स के साथ भी बतौर एंकर काम कर चुकी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 वर्ल्ड कप और 2009 आइसीसी वर्ल्ड टी-20 कवर कर चुकी हैं.
शिबानी दांडेकर
मल्टी टैलेंटेड शिबानी दांडेकर सिंगर, मॉडल, एक्टेस और वीजे हैं. शिबानी 2011 से 2015 तक आइपीएल के पांच सीजन होस्ट कर चुकी हैं. पुणे में जन्मी शिवानी ने अपने करियर की शुरुआत एक अमेरिकी टीवी सीरियल से की थी.
रोशेल मारिया राव
रोशेल मारिया राव एक्स्ट्रा इनिंग्स का जाना चेहरा रह चुकी हैं. वह 2013 आइपीएल में भी नजर आ चुकी हैं. रोशेल फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल भी रह चुकी हैं और इसके साथ ही रोशेल 2014 में किंगफिशर कैलेंडर पर भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं.
पल्लवी शारदा
पल्लवी शारदा आइपीएल 2016 होस्ट कर चुकी हैं. क्रिकेट फैंस में जाना-पहचाना चेहर बन चुकी हैं. पल्लवी बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी काफी एक्टिव हैं. वह शाहरुख खान की फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ में भी एक छोटे रोल में नजर आ चुकी हैं.
करिश्मा कोटक ब्रिटिश इंडियन मॉडल हैं. आइपीएल 6 के दौरान चर्चा में आयी. जानी मानी मैगजीन एफएचएम इंडिया के कवर पेज पर भी दिख चुकी हैं. इस कवर पेज पर करिश्मा को आइपीएल की सबसे हॉट एंकर का दर्जा दिया गया था.
अर्चना विजया
अर्चना विजया मॉडल और टीवी होस्ट के रूप प्रसिद्ध हैं. अर्चना आइपीएल 2011 से 2015 तक 5 सीजन होस्ट कर चुकी हैं. क्रिकेट जगत का जाना पहचाना चेहरा हैं. वह ‘टूर डायरी फॉर एक्स्ट्रा कवर’ और ‘क्रिकेट मसाला मार्क’ जैसे शो होस्ट कर चुकी हैं.
मायंती लैंगर
भा रतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मायंती लैंगर पॉपुलर फीमेल एंकर्स में एक है. इएसपीएन और स्टार स्पोर्ट्स के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं. करियर की शुरुआत फुटबॉल के साथ की, लेकिन 2011 वर्ल्ड कप के समय से वह क्रिकेट से जुड़ी हुई हैं.