आइपीएल का पहला क्वालिफायर मैच आज, हैदराबाद और चेन्नई में होगी भिड़ंत, धौनी से फिर होगी करिश्मे की उम्मीद
मुंबई : करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स शीर्ष पर रही सनराइजर्स हैदराबाद से मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालिफायर में खेलेगी, तो रोमांच की गारंटी वाले इस मैच में बल्ले और गेंद की जबर्दस्त जंग देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के लीग चरण में 18 अंक रहे, लेकिन रनरेट […]
मुंबई : करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स शीर्ष पर रही सनराइजर्स हैदराबाद से मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालिफायर में खेलेगी, तो रोमांच की गारंटी वाले इस मैच में बल्ले और गेंद की जबर्दस्त जंग देखने को मिलेगी.
दोनों टीमों के लीग चरण में 18 अंक रहे, लेकिन रनरेट के आधार पर हैदराबाद शीर्ष पर रही. वानखेड़े स्टेडियम पर यह मुकाबला जीतनेवाली टीम सीधे 27 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनायेगी. फाइनल भी इसी मैदान पर होना है.
हारने वाली टीम को कोलकाता में 25 मई को दूसरा क्वालिफायर खेलना होगा. इस मैच में सुपर किंग्स का पलड़ा थोड़ा भारी हो सकता है, जिसने ग्रुप चरण में दोनों मैचों में सनराइजर्स को हराया और पिछले मैच में भी जीत दर्ज की है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार रात पुणे में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया. दूसरी ओर सनराजइर्स लगातार तीन मैच हार चुके हैं, चेन्नई ने ही सनराइजर्स के छह मैचों के विजय अभियान पर 13 मई को पुणे में रोक लगाते हुए उसे आठ विकेट से हराया था.
बल्लेबाजी में सनराइजर्स पूरी तरह से कप्तान केन विलियम्सन पर निर्भर है जो दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 661 रन बना चुके हैं. शिखर धवन (437 रन) और विलियम्सन को छोड़कर बाकी बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सके हैं. मध्यक्रम में मनीष पांडे को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
गेंदबाजी में तेज तिकड़ी भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं स्पिनर राशिद खान और शाकिब अल हसन भी प्रभावी रहे हैं.
सनराइजर्स के गेंदबाजों को हालांकि जबर्दस्त फार्म में चल रहे अंबाती रायडू पर अंकुश लगाना होगा. दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में रायडू ने शतक बनाया था, जबकि पहले मुकाबले में नाबाद 79 रन की पारी खेली थी. चेन्नई के साथ फायदा यह है कि वह कुछ बल्लेबाजों पर ही निर्भर नहीं है. रायडू (586 रन) के अलावा शेन वॉटसन (438 रन) भी शानदार फार्म में है.
कप्तान धौनी कई मैचों में फिनिशर रहे हैं, जबकि सुरेश रैना ने पारी के सूत्रधार की भूमिका बखूबी निभायी. दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी ने 10 रन देकर चार विकेट चटकाये. शरदुल ठाकुर, दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो भी अब तक अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं, जबकि स्पिन की कमान हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा के पास होगी.
हारने पर मिलेगा एक और मौका : सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा, जो टीम जितेगी वह 27 मई को फाइनल में खेलेगी. हारनेवाली टीम कोलकाता में 23 मई को नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होनेवावाले पहले एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़ेगी. यह मैच 25 मई को होगा.
महिलाएं खेलेंगी टी-20 प्रदर्शनी मैच
आइपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेट मैच के लिए मंच तैयार है, जिसमें मंगलवार को यहां के वानखेड़े मैदान में स्मृति मंधाना की कप्तानी में ट्रेलब्लेजर्स और हरमनप्रीत कौर की अगुआई में सुपरनोवा की टीमें प्रदर्शनी मुकाबले में आमने-सामने होगीं. इस मैच को देश में महिला टी-20 लीग के लिए पहला कदम माना जा रहा है.
बड़े मैच से पहले रिलेक्स मूड में माही, बेटी संग मस्ती
मंगलवार को पहला क्वालिफायर मैच खेला जायेगा, लेकिन इसके पहले धौनी रिलेक्स मूड में दिखायी दे रहे हैं. रविवार किंग्स इलेवन पंजाब को हराने के बाद धौनी का मैदान पर एक अलग अंदाज दिखा. मैच के बाद होने वाली प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद धौनी अपनी बेटी जीवा के साथ मस्ती करते हुए नजर आये और जीवा के साथ खेल रहे थे.