Loading election data...

कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति में लीमैन की जगह हेसन

दुबई : न्यूजीलैंड के माइक हेसन ने भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति में कोचों के प्रतिनिधि के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के डेरेन लीमैन की जगह ली. लीमैन ने दक्षिण अफ्रीका में मार्च में गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद कोच के पद से इस्तीफा दे दिया. आईसीसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 3:09 PM

दुबई : न्यूजीलैंड के माइक हेसन ने भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति में कोचों के प्रतिनिधि के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के डेरेन लीमैन की जगह ली.

लीमैन ने दक्षिण अफ्रीका में मार्च में गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद कोच के पद से इस्तीफा दे दिया. आईसीसी ने एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान और आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल बेलिंडा क्लार्क और स्काटलैंड के कप्तान काइल कोज्तर को भी समिति में रखा गया है.

एंड्रयू स्ट्रास और महेला जयवर्धने पूर्व खिलाड़ियों के प्रतिनिधि हैं. क्लार्क को महिला क्रिकेट प्रतिनिधि के तौर पर रखा गया है जो क्लेयर कोनोर की जगह लेंगी. वहीं कोज्तर ने एसोसिएट सदस्यों के प्रतिनिधि के तौर पर आयरलैंड के केविन ओब्रायन की जगह ली.

इन तीनों को तीन-तीन साल के लिये समिति में जगह दी गई है. अगले हफ्ते मुंबई में होने वाली सालाना बैठक उनकी पहली बैठक होगी. इसमें क्रिकेट भावना और खिलाड़ियों के बर्ताव , विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप , खेलने की स्थिति जैसे मसलों पर बात की जायेगी.

आईसीसी क्रिकेट समिति :

अध्यक्ष : अनिल कुंबले

पदेन अधिकारी : शशांक मनोहर ( आईसीसी अध्यक्ष) और डेविड रिचर्डसन ( आईसीसी मुख्य कार्यकारी)

पूर्व खिलाड़ियों के प्रतिनिधि : एंड्रयू स्ट्रास , महेला जयवर्धने

मौजूदा खिलाड़ियों के प्रतिनिधि : राहुल द्रविड़ , टिम में पूर्ण सदस्य

टीम कोच प्रतिनिधि : माइक हेसन ( न्यूजीलैंड टीम कोच)

एसोसिएट सदस्य प्रतिनिधि : काइल कोज्तर ( स्काटलैंड कप्तान)

महिला क्रिकेट प्रतिनिधि : बेलिंडा क्लार्क ( ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान)

पूर्णकालिक प्रतिनिधि : डेविड व्हाइट ( न्यूजीलैंड मुख्य कार्यकारी)

मीडिया प्रतिनिधि : शान पोलाक ( दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर) अंपायरों के प्रतिनिधि : रिचर्ड केटलबरो

रैफरियों केप्रतिनिधि : रंजन मदुगले

एमसीसी प्रतिनिधि : जान स्टीफेनसन.

Next Article

Exit mobile version