11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट में सबसे बड़ी लीपापोती : मोदी

नयी दिल्ली: आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने आज चेन्नई में हुई बीसीसीआई की आपात कार्यकारी समिति की बैठक को ‘क्रिकेट में सबसे बड़ी लीपापोती’ करार देते हुए कहा कि जगमोहन डालमिया को अंतरिम पैनल का प्रमुख बनाना हल नहीं है. मोदी ने कहा, ‘‘क्रिकेट में सबसे बड़ी लीपापोती शुरु हो गयी है. एन […]

नयी दिल्ली: आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने आज चेन्नई में हुई बीसीसीआई की आपात कार्यकारी समिति की बैठक को ‘क्रिकेट में सबसे बड़ी लीपापोती’ करार देते हुए कहा कि जगमोहन डालमिया को अंतरिम पैनल का प्रमुख बनाना हल नहीं है.

मोदी ने कहा, ‘‘क्रिकेट में सबसे बड़ी लीपापोती शुरु हो गयी है. एन श्रीनिवासन ने सह-षडयंत्रकारियों अरुण जेटली और राजीव शुक्ला के साथ मिलकर ऐसा किया. ’’ भारतीय क्रिकेट को दहला देने वाले स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के बाद श्रीनिवासन ने चारों ओर से आ रहे दबाव में झुकते हुए समझौते फामरूले के तहत बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करने पर सहमति जतायी जिससे पूर्व प्रमुख डालमिया चार सदस्यीय अंतरिम पैनल के प्रमुख बने.

मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘पूर्व अध्यक्ष आई एस बिंद्रा अकेले थे जिन्होंने श्रीनिवासन के इस्तीफे के लिये कहा. डालमिया को अंतरिम पैनल का अध्यक्ष बनाना हल नहीं है, जिसे किसी को स्वीकार नहीं करना चाहिए. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह संभवत: भारतीय क्रिकेट के सभी विवादों में सबसे बड़ा होगा. क्रिकेट हमारे देश में धर्म है. लेकिन लालची लोगों ने इसका अपहरण कर लिया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें