गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद वार्नर की पत्नी ने झ्रेला अबॉर्शन का दुख, आंसू नहीं रोक पाये दोनों

सिडनी : गेंद से छेड़खानी विवाद का कलंक झेल रहे क्रिकेटर डेविड वार्नर की पत्नी ने बताया कि उस घटना के बाद उसका गर्भपात हो गया था, कैंडिस वार्नर ने कहा कि मार्च में प्रेस कांफ्रेंस के एक सप्ताह बाद उन्होंने अपना बच्चा खो दिया. उसने इसके लिए तनाव और घर के लिए लंबी उड़ान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 11:31 AM


सिडनी :
गेंद से छेड़खानी विवाद का कलंक झेल रहे क्रिकेटर डेविड वार्नर की पत्नी ने बताया कि उस घटना के बाद उसका गर्भपात हो गया था, कैंडिस वार्नर ने कहा कि मार्च में प्रेस कांफ्रेंस के एक सप्ताह बाद उन्होंने अपना बच्चा खो दिया. उसने इसके लिए तनाव और घर के लिए लंबी उड़ान को दोषी ठहराया.

उसने आस्ट्रेलिया में महिलाओं की एक साप्ताहिक पत्रिका से कहा ,‘ मैंने डेव को बाथरूम में बुलाकर कहा कि मेरा खून बह रहा है. हमें पता चल गया कि हमारा बच्चा नहीं रहा. हम एक दूसरे को पकड़कर खूब रोये.’ उसने कहा ,‘इससे हमारा दिल टूट गया था. गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद हम अपमान झेल रहे थे और इस घटना ने दिल तोड़ दिया . उस पल हमने तय किया कि अब हमारे जीवन पर इस तरह किसी बात का असर नहीं होगा.’ वार्नर के दो बच्चे आइवी माए और इंडी राए हैं .

Next Article

Exit mobile version