डिविलियर्स के अचानक संन्यास लेने से शॉक्ड हुए सचिन-सहवाग, किया भावुक ट्वीट
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. डिविलियर्स के अचानक लिये इस फैसले से क्रिकेट जगत शॉक्ड हो गया. उनके साथ खेलने वाले और उनके फैन्स ये मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि डिविलियर्स […]
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. डिविलियर्स के अचानक लिये इस फैसले से क्रिकेट जगत शॉक्ड हो गया. उनके साथ खेलने वाले और उनके फैन्स ये मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि डिविलियर्स अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दिखाई नहीं देंगे.
संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि वह अब थक चुके हैं. अपने विशिष्ट और करारे शॉट तथा चपल क्षेत्ररक्षण के कारण दर्शकों के पसंदीदा 34 वर्षीय डिविलियर्स ने अपने ट्विटर पेज पर वीडियो पोस्ट करके इस अहम फैसले की घोषणा की.
डिविलियर्स के अचानक संन्यास की घोषणा से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी हैरान हो गये. दोनों ने भावुक मैसेज किया.
Like your on-field game, may you have 360-degree success off the field as well. You will definitely be missed, @ABdeVilliers17. My best wishes to you! pic.twitter.com/LWHJWNXcVG
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 23, 2018
सचिन ने ट्वीट किया, मैदान पर क्रिकेट की तरह आपको मैदान के बाहर भी 360 डिग्री सफलता मिले. निश्चित रूप से आपकी कमी खलेगी. मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं.
Congratulations @ABdeVilliers17 , the most loved cricketer in the world, on a wonderful career. International cricket will be poorer without you, but you will continue to be celebrated by cricket fans around the world pic.twitter.com/uA7CBlYE9F
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 23, 2018
वहीं वीरु ने अपने अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दी. लिखा, दुनिया के सबसे पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर डिविलियर्स को शानदार करियर के लिए बधाई. आपके बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर में खालीपन पैदा हो जाएगा, लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों में आप लोकप्रिय बने रहोगे.
बीसीसीआई ने भी डिविलियर्स को ट्वीट किया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. बीसीसीआई ने लिखा, दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, हम भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देना चाहेंगे.
One of the world's finest and most versatile batsmen, retires today. He's played brilliantly till now and the world will surely miss seeing him on the field. @ABdeVilliers17
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 23, 2018
वहीं टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने लिखा, दुनिया के बेहतरीन और विविधतापूर्ण शॉट खेलने वाले बल्लेबाज ने आज संन्यास ले लिया. वह अभी तक शानदार खेला और विश्व जगत को निश्चित रूप से मैदान पर उसकी कमी खलेगी.
Many congratulations @ABdeVilliers17 on a glorious Cricket career. You enriched the game with your ability, presence and mannerisms and will continue to be a role-model for aspiring cricketers. Wish you a very happy post-retirement life.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 23, 2018
टीम इंडिया के पूर्व मास्टर बल्लेबाज और वेरी-वेरी स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया और लिखा, एबी डिविलियर्स को शानदार क्रिकेट कैरियर के लिए बहुत-बहुत बधाई. आपने अपनी काबिलियत, मौजूदगी और शानदार तौर-तरीके से खेल को प्रभावित किया है. आप युवा पीढी के लिए प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे. आपको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.
इसे भी पढ़ें…