केकेआर ने 15 लाख रुपये का कर चुकाया

कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सत्र में ईडन गार्डन्स में होने वाले आइपीएल मैचों के लिये मनोरंजन कर के तौर पर कोलकाता नगर निगम (केएमसी) को 15 लाख रुपये का भुगतान किया. केकेआर के अधिकारी कल उप मेयर फरजाना आलम से मिले और उन्हें इस फ्रेंचाइजी के तीन मैचों के लिये 15 लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 1:04 PM

कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सत्र में ईडन गार्डन्स में होने वाले आइपीएल मैचों के लिये मनोरंजन कर के तौर पर कोलकाता नगर निगम (केएमसी) को 15 लाख रुपये का भुगतान किया. केकेआर के अधिकारी कल उप मेयर फरजाना आलम से मिले और उन्हें इस फ्रेंचाइजी के तीन मैचों के लिये 15 लाख रुपये का चेक सौंपा.

आलम ने पत्रकारों से कहा, केकेआर ने उस पर बकाया कर की राशि के हिस्से का भुगतान किया. उसे पिछले तीन साल में खेले गये मैचों के मनोरंजन कर के तौर पर एक करोड 16 लाख रुपये का भुगतान करना है. उन्होंने बताया कि केकेआर ने बाकी धनराशि जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version